Divya Agarwal ने अचानक सगाई करने पर दी सफाई, Ex बॉयफ्रेंड Varun Sood से पहले अपूर्वा को कर चुकी है डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Divya Agarwal ने अचानक सगाई करने पर दी सफाई, Ex बॉयफ्रेंड Varun Sood से पहले अपूर्वा को कर चुकी है डेट

अपूर्वा संग सगाई करने के बाद दिव्या का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है। एक मीडिया इंटरव्यू

दिव्या अग्रवाल
इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। बीते दिनों बिजनेसमैन
अपूर्वा पडगांवकर के साथ सगाई करके दिव्या ने सबको चौंका दिया। वरूण सूद से
ब्रेकअप के बाद दिव्या अपनी जिंदगी में आगे तो बढ़ गई लेकिन किसी को दूर दूर तक इस
बात का अंदाजा नहीं था कि दिव्या अपूर्वा के साथ है और उनके साथ सगाई की प्लानिंग
कर रही है। दिव्या की सगाई पर वरूण के रिएक्शन के बाद अब दिव्या ने भी इस पर अपनी
सफाई पेश कर दी है।

Divya Agarwal | Apurva Padgaonkar | Engagement

दिव्या ने खुद
इंस्टाग्राम पर अपनी और अपूर्वा की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में
दोनों काफी खुश लग रहे थे। दिव्या की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
हुई। दिव्या ने इन तमाम तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
,‘ जिंदगी और चमकदार हो गई है, मैंने अपने जिंदगी के इस सफर को शेयर करने के
लिए एक सही पार्टनर को चुन लिया है और आज के इस खास दिन से मैं कभी भी अकेली नहीं
चलूंगी।

Divya Agarwal makes her relationship official with Apurva Padgaonkar on her  birthday bash, SEE PICS | PINKVILLA

अपूर्वा संग सगाई
करने के बाद दिव्या को ट्रोल भी किया गया और लोग अपूर्वा की तुलना वरुण से करने
लगे जिसपर दिव्या का रिएक्शन भी सामने आ गया है। एक मीडिया इंटरव्यू में दिव्या ने
बताया कि वो अपूर्वा को लंबे समय से जानती हैं। दिव्या ने ये भी बताया कि वरूण के
पहले वो करीब
3 सालों तक अपूर्व
पडगांवकर को डेट कर चुकी है।  

Here is why Divya Agarwal broke up with boyfriend Varun Sood - Hindustan  Times

दिव्या ने कहा,
जिंदगी गोल होती है। मैं अपूर्वा को बहुत पहले
से जानती हूं और हम
2015 से 2018 के बीच पहले भी डेट कर चुके हैं, लेकिन तब हम अलग हो गए। हालांकि, लगातार हम एक-दूसरे के संपर्क में थे। अपूर्वा
हमेशा वो दोस्त बनकर मेरे साथ रहे
, जिसके पास मैं
कभी भी अपनी परेशानी बताने के लिए जा सकती थी।
इसके साथ ही दिव्या ने कहा कि मार्च में वरुण से ब्रेकअप के
बाद वो बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी और उस दौरान अपूर्वा एक बेस्ट फ्रेंड और
एक चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे।

Divya Agarwal Dated Apurva Padgaonkar Before Varun Sood Actress Talk About  Engagement tmovb

सगाई के बाद
अपूर्वा के साथ शादी पर दिव्या ने कहा कि वो अगले साल शादी करने का प्लानिंग कर
रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक कोई तारीख तय नहीं है
, लेकिन शादी अगले साल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।