Abdu Rozik और MC Stan के बीच खत्म हुई दूरियां, रैपर के कॉन्सर्ट में महफ़िल जमाने पहुंचे छोटे भाईजान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Abdu Rozik और MC Stan के बीच खत्म हुई दूरियां, रैपर के कॉन्सर्ट में महफ़िल जमाने पहुंचे छोटे भाईजान

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो के

छोटे परदे  का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो के कंटेस्टेंट आज भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में मंडली शब्द काफी ज्यादा फेमस हुई थी। बता दे की इस मंडली में शिव ठाकरे, निमृत कौर, अब्दु रोज़िक, एमसी स्टैन और साजिद खान शामिल थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद यह खबर सामने आई थी बिग बॉस की इस मंडली में दरार आ गयी हैं। और ये मंडली अब खत्म हो चुकी हैं। 
It's mandali vs Priyanka Chahar Choudhary on Colors' 'Bigg Boss 16' tonight
हालांकि अब इस मण्डली को लेकर अब एक नयी अपडेट सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा है की मंडली के दो सदस्य जिनके बीच अनबन चल रही थी अब वो अनबन दूर हो चुकी हैं। बता दे की ये अनबन ताजिकिस्तान से आए अब्दु रोज़िक और एमसी स्टैन की बीच हुई अनबन अब ठीक होती हुई नजर आ रही हैं। ये बात हम नहीं कह रहे है बल्कि खुद अब्दु रोज़िक इस बात को प्रूफ करते हुए दिखाई दिए हैं। 
1682505387 capture
1682505418 307747284 1124046614902791 8150123982435980773 n
दरअसल अब्दु रोज़िक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की हैं। जहां एमसी के कॉन्सर्ट में खूब अब्दु रोज़िक चार चाँद लगाने पहुंचे हुए हैं। जहां अब्दु एमसी के कॉन्सर्ट पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में अब्दु का चेहरा साफ़ नहीं दिख पा रहा हैं। बता दे की अब्दु और एमसी की पहली मुलाक़ात बिग बॉस के घर में ही हुई थी। 
1682505442 342236168 2913856018749906 6959681665154281075 n
जहां घर में दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग हो गयी थी। हालांकि घर से बाहर आने के बाद यह खबर सामने आई थी की अब्दु ने एमसी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 
1682505680 335739065 1921648394839270 5327796361051247320 n
जहां अब्दु ने यह भी कहते हुए दिखे थे की एमसी ने उनके गाने चुराए है और प्रमोशन के लिए जबरदस्ती की हैं। हालांकि इस आरोप पर अब तक एमसी कभी भी अपना कोई प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।