गर्लफ्रेंड Disha Salian की मौत के 3 साल बाद इस टीवी एक्ट्रेस संग कश्मीर की वीदियों में सात फेरे लेंगे Rohan Rai - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्लफ्रेंड Disha Salian की मौत के 3 साल बाद इस टीवी एक्ट्रेस संग कश्मीर की वीदियों में सात फेरे लेंगे Rohan Rai

दिवंगत सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के मंगेतर व टीवी एक्टर रोहन राय 22 अप्रैल 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड

अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई में नजर आ चुकीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस शीन दास शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शीन दास अपने बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर रोहन राय संग अपनी लाइफ के नए सफर की शुरुआत करने का फैसला किया है। रोहन और शीन ने टीवी सीरियल पिया अलबेला में साथ काम किया है और अब 22 अप्रैल 2023 को दोनों कश्मीर में सात फेरे लेंगे।
1679226101 312574858 138802948650845 7676455917637874832 n
बता दें कि टीवी एक्टर रोहन राय साल 2020 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उनकी गर्लफ्रेंड और सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान मौत की खबर सामने आई थी। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा की मौत की खबर से रोहन को गहरा सदमा पहुंचा था। हालांकि उसके दो साल बाद नवंबर 2022 में रोहन ने नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की खबर दी थी।
1679226112 66669715 2445255165568378 1538942470632019026 n
हाल ही में दिए मीडिया इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा कि “शीन का परिवार जब भी कश्मीर के बारे में बात करता है, तो काफी इमोशनल हो जाते हैं, इसलिए हम वहां कुछ खूबसूरत यादें बनाना चाहते थे। शादी दो दिन की इंटीमेट सेरेमनी होगी। हमारे परिवारों के अलावा, कुछ करीबी इंडस्ट्री फ्रेंड्स को इनवाइट किया गया है।”
1679226331 328081287 882474759627593 4017546661280833930 n
दरअसल, रोहन और शीन के बीच अगस्त 2018 में उनके शो ‘पिया अलबेला’ के खत्म होने के बाद मुश्किल से बातचीत होती थी। मगर, एक्टर की गर्लफ्रेंड दिशा की अचानक मौत के बाद शीन और रोहन के बीच फिर से बात होने लगी थी। शीन संग अपने रिलेशन पर रोहन ने कहा कि “शूटिंग के दौरान हम सौहार्दपूर्ण थे और जब मैं व्यक्तिगत रूप से किसी न किसी पैच से गुजर रहा था, तो शीन और मैं करीबी दोस्त बन गए।”
1679226315 46911427 1037697243097916 1760170835657924728 n
वहीं एक्ट्रेस ने कहा, “जब हमने बात करना शुरू किया, तो उन्हें दुखी देखकर मेरा दिल टूट गया। मैं एक दोस्त के तौर पर उनके लिए चिंतित थी। अब जब हम शादी कर रहे हैं, तो मैं सबको बताती हूं कि मैं एक दोस्त से शादी कर रही हूं। एक दिन मैंने उनसे कहा था कि उन्हें शादी के बारे में सीरियसली सोचना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।