दोस्त के साथ ईवनिंग वॉक पर निकली दिशा पाटनी ने पैपराजी के सामने की ऐसी हरकत, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दोस्त के साथ ईवनिंग वॉक पर निकली दिशा पाटनी ने पैपराजी के सामने की ऐसी हरकत, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

दिशा पाटनी बीती रात अपने एक दोस्त के साथ ईवनिंग वॉक पर निकली थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया

दिशा पटानी इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं।
अभिनेत्री न केवल अपने एक्टिंग स्किल
, ग्लैमरस लुक और फैशन सेंस के लिए बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं।
दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी वर्कआउट वीडियो
भी शेयर करती रहती हैं। 

1653215322 173141567 1650910628443765 2278097452666527499 n

अपने ग्लैमरस लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली
दिशा पाटनी बीती रात अपने एक दोस्त के साथ ईवनिंग वॉक पर निकली थी जिसका वीडियो
सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी के
सामने अपने चेहरे को छुपाने की कोशिश करती दिख रही है जिसे लेकर ट्रोलर्स ने
उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है और उन्हें जमकर फटकार भी लगा डाली है।

1653215353 125953902 107406867781898 8811545526693386686 n

दरअसल, बीती शाम दिशा पाटनी
को उनके एक दोस्त के साथ
ईवनिंग वॉक पर देखा गया था।
इस दौरान उन्होंने एक सफेद टैंक टॉप पहन रखा था, साथ में लाल बॉक्सर शॉर्ट्स। इसी के साथ उन्होंने कैप लगा रखी थी और फेस मास्क
भी लगाया हुआ था जिससे वह अपना चेहरा छिपा रही थी।

दिशा का यह
वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में दिशा पैपराजी को देखकर नीचे
सिर करके चलने लगती है ताकि उनका चेहरा कैमरें में दिखाई ना दे। 
वहीं उनके दोस्त उन्हें कवर करते हुए उनके आगे-आगे चलते दिखाई दे रहे है।एक्ट्रेस का यह
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

1653215373 277603387 124111830207318 2387519994331266010 n

खबरों के मुताबिक
दिशा और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट
किया जाता था। इतना ही नहीं दिशा टाइगर की फैमली पार्टी का भी हिस्सा होती है। ऐसे
में उनका किसी और के साथ ईवनिंग वॉक पर जाना फैंस को काफी हैरान कर गया है। वही
वीडियो सामने आने के बाद से ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

1653215544 screenshot 2

1653215550 screenshot 1

1653215556 screenshot 3

1653215561 screenshot 4

ट्रोलर्स ने दिशा
को ट्रोल करने के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ के नाम इस्तेमाल किया और उनका मजाक बनाया।
एक यूजक ने कमेंट करते हुए लिखा
,
ऐसे क्या कवर करके चलरी
ताकी टाइगर न देखे इसके साथ” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “जब ये स्टार लोग मेकअप नहीं करते है तभी अपना चेहरा छुपाते हैं।” 
एक अन्य यूजर ने लिखा, “टाइगर बी लाइक-छोटी बच्ची हो क्या?? ”  

1653215400 133303477 252076656257948 3376202457229945539 n

वर्क फ्रंट की
बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ
योद्धामूवी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा
एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म
प्रोजेक्ट के में भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म प्रभास और
दिशा के अलावा दीपिका पादुकोण और महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले
हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।