Priya Prakash Varrier का कमसिन अंदाज अभी लोग भूल पाते उससे पहले ही अब बॉलीवुड की हर दिल की धड़कन बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने प्रिया प्रकाश की कॉपी करके अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। साल की शुरूआत यानी फरवरी में स्कूल डे्रस पहने एक कमसिन और शरारती अंदाज वाली Priya Prakash Varrier ने लोगों दिलों का ठंडक दी थी।
Priya Prakash Varrier ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लाखों लोग प्रिया प्रकाश के दीवाने हो गए थे और सोशल मीडिया पर उनकी दीवानगी ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे।
बता दें की अब Priya Prakash Varrier के उसी स्टाइल को कॉपी किया है अभिनेत्री दिशा पाटनी ने। दिशा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बिलकुल प्रिया प्रकाश की तरह दिख रही हैं। उनके आउटफिट और बाल बिलकुल प्रिया प्रकाश के जैसे ही हैं।
https://www.instagram.com/p/Bnu4mU8h7xe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
किसे मारी दिशा ने आंख…
दिशा इस वीडियो में मीमस को लेकर थोड़ी मजाकिया नजर आ रही हैं। यहां ईंट से ईंट बजाने की जगह वह मीम से मीम बजाने की बात की जा रही है। वीडियो मीम बनाने वालों पर एक कॉमेडी वाला तंज है। वैसे कुछ भी कहा जाए वीडियो देखकर आप अपने चेहरे पर आने वाली स्माइल को रोक नहीं पाएंगे।
https://www.instagram.com/p/Bns_s5ohwnG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
ये वीडिया एक कॉफी ब्रैंड का ऐड है जिसमें दिशा मोबाइल पर अलग अलग तरह के मीम्स का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्हीं मीम्स में एक है Priya Prakash Varrier स्टाइल। मोबाइल पर अपनी फोटो के ऊपर दिशा इस मीम्स को Try करती हैं। हालांकि ये वीडियो काफी मजेदार है लेकिन दीवान कर देने वाला वो हुनर तो प्रिया प्रकाश के पास ही है।
https://www.instagram.com/p/Be-0hR9jBqT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
दरअसल Priya Prakash Varrier ने मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म कुछ वक्त पहले रिलीज हो चुकी है लेकिन वह अपनी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फेमस हो गई थीं।
फिल्मों की बात करें तो दिशा पाटनी इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रही हैं। इसी साल ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म ‘बागी 2’ रिलीज हुई थी।