दिशा पाटनी बारिश के मौसम में हुस्न की बिजलियां गिराती आई नजर, देखिए जबरदस्त टशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिशा पाटनी बारिश के मौसम में हुस्न की बिजलियां गिराती आई नजर, देखिए जबरदस्त टशन

अक्सर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से चर्चा का विषय बनी रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी एक बार

अक्सर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से चर्चा का विषय बनी रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की वजह छाई हुई है। इन वायरल हो रही तस्वीरों में दिशा ग्रीन कलर का आउटफिट पहने नजर आ रही है जो कि उन पर काफी जंच रहा है। आप भी देखें तस्वीरें।
1568727449 430530 disha
बीते दिन दिशा पाटनी ने एक इवेंट में शिरकत की जिसके लिए वो हैदराबाद पहुंची थी। इस इवेंट को खत्म करने के बाद दिशा ने अपने इस हॉट लुक में जमकर फोटो क्लिक करवाई।
1568727395 disha patani (5)
दिशा पाटनी ने अपने ग्रीन आउटफिट के साथ मैचिंग आई मेकअप भी किया हुआ था। इसी वजह से हर किसी की निगाहें दिशा की आंखों पर ही टिकी हुई थी। दिशा ने रेड पिंक कलर के लिप कलर भी यूज किया।
1568727790 disha patani (3)
लाइट ग्रीन कलर के आउटफिट के साथ दिशा ने ब्लैक बूट्स पहने हुए थे। अपने लुक को और ज्यादा निखारने के लिए अभिनेत्री ने बालों में चोटी बनाई हुई थी।
1568727801 disha patani (4)
इन तस्वीरों में दिशा पाटनी के चारों ओर हरे पेड़ पौधे दिखाई दे रहे हैं। वैसे मानना पड़ेगा कि अभिनेत्री बरसात के इस सुहाने मौसम में भी अपनी फोटोज क्लिक करवाने से चूकि नहीं।
1568727309 disha patani (2)
वैस दिशा की ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिनेत्री फोटोज क्लिक करवाने में काफी माहिर हैं। इस तस्वीर में कैमरे के सामने पोज देते हुए दिशा हल्की शरमाती हई नजर आई। वहीं दिशा के फैंस को भी उनका यह खास अंदाज खूब पसंद आ रहा है। तभी तो उनकी इन तस्वीरों पर अब तक ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ गए हैं।
1568727282 disha patani
 
कुछ समय बाद दिशा रिलैक्स होकर धूप में बैठ गई। इस दौरान उनके चेहरे पर सूरज की किरणे उनकी खूबसूरती को और निखारती दिख रही है। तस्वीर में दिशा के इयररिंग्स खूब शाइन कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।