एकता कपूर के प्रोजेक्ट 'KTina' से कटा Disha Patani का पत्ता, इन दो एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकता कपूर के प्रोजेक्ट ‘KTina’ से कटा Disha Patani का पत्ता, इन दो एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच

एकता कपूर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। एकता कपूर ने अब

एकता कपूर टीवी
और फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। एकता कपूर ने अब
तक कई ऐसे हिट शो और फिल्में दी है, जिसे लोग काफी पसंद करते है। एकता कपूर के सीरीअल तो घर घर में अपनी एक खास जगह रखते है। एकता कपूर ने काफी समय पहले अपने एक
प्रोजेक्ट
केटीना की अनाउमसमेंट की थी। हाल ही में इसी प्रोजेक्ट से जुड़ी
हुए एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है।

1663756103 279170424 671147403988537 316951802327484464 n

एकता कपूर एक ऐसी
निर्माता और निर्देशक है जो अपनी पर्सनल लाइफ में ज्योतिष में काफी यकीन रखती है।
एकता कपूर हाथों में काफी सारी अंगूठियां पहनती है। इसके साथ ही उनके अधिकतर
सीरीअल या फिल्मों के नाम भी
केसे शुरू होते है, इसलिए उनके इस प्रोजेक्ट का
नाम भी
केटीनारखा गया है। साल 2019 में जब एकता कपूर ने अपने इस
प्रोजेक्ट की अनाउमसमेंट की थी, तो उन्होंने एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम लिया था,
लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार तो एकता कपूर ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड
की दो हसीनाओं को अप्रोच किया है।

1663756210 untitled(1)

एकता कपूर ने
अपने प्रोजेक्ट ‘केटीना’ के लिए अनन्या पांडे और नुसरत भरुचा को अप्रोच किया है।
हालांकि अभी दोनों की तरफ से कोई कंन्फर्मेशन नहीं आई है। जैसे ही फिल्म की
स्टारकास्ट फाइनल होगी वैसी ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। बीते दो
सालों से कोरोना के कारण इस फिल्म की शूटिंग अटकी हुई है, लेकिन अब माना जा रहा है
कि जल्द ही इस फिल्म की शुटिंग शुरू हो सकती है।

Ekta Kapoor Wiki, Age, Boyfriend, Family, Children, Biography & More -  WikiBio

एकता कपूर के
प्रोजेक्ट ‘केटीना’ पर बीते कई समय से संकट के बादल मंडरा रहे है। पहले तो कोरना के
कारण इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई, तो वहीं दूसरी तरफ खबरें आने लगी थी कि ये
फिल्म बंद हो गई है। फिल्मी गलियारों में खबरें आने लगी थी कि एकता कपूर के
प्रोजेक्ट ‘केटीना’ पर पर ताला लग गया है ,लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने दोबारा से इस
पर काम शुरू करने का मन बना लिया है। बता दें कि एकता कपूर की ये फिल्म राज
शांडिलिया के निर्देशन में बनेंगी।

1663756346 untitled(2)

 अनन्या पांडे के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनन्या फिल्म
खो गए हम कहां को लेकर चर्चा
में बनी हुई है, जिसमें उनके साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले है। इसके
साथ ही नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, नुसरत फिल्म
राम सेतुमें नजर आएंगी जिसमें उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार नजर
आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।