इस एक्टर की गर्लफ्रेंड बांद्रा की सड़कों पर वन पीस में आई नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्टर की गर्लफ्रेंड बांद्रा की सड़कों पर वन पीस में आई नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री Disha Patani हमेशा ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा उनके

बॉलीवुड अभिनेत्री Disha Patani हमेशा ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा उनके लुक्स,फैशन स्टेटमेंट और अफेयर को लेकर खबरें अक्सर आती रहती हैं। दिशा पटानी इस दिन अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ और टाइगर की बहन के साथ बांद्रा के एक रेस्‍तरां से बाहर निकलती नजर आईं।

33183 1

 

 

यह तीनों लेडीज लंच डेट पर आई थी जिन्हें मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस मौके पर Disha Patani, कृष्णा और आयशा तीनों स्टाइलिश लग रही थीं। दिशा और टाइगर की बहन काफी अच्‍छी दोस्‍त हैं।

268121 friend 4

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड Disha Patani ने हरे रंग का एक वन पीस पहन रखा है और इन्होंने सफेद जूते भी पहने हुए हैं। दिशा इन फोटोज में काफी ज्यादा सुंदर दिख रही हैं। और यही वजह है कि उन्हें देखने के लिए फैंस अपना रास्ता तक बदल देते हैं। यह फोटो रविवार की दोपहर बांद्रा के पास ली गई है जहां दिशा लंच करने पहुंची थी।

33184

बता दें कि Disha Patani और टाइगर एकसाथ सबसे पहले एक सॉन्ग में नजर आए थे और हाल ही में इन्होंने साथ में बागी 2 में भी काम किया है। सूत्रों की मानें तो यह दोनों एक-दूसरे को शुरू वात से ही पसंद करते हैं इनकी जोड़ी बहुत अच्छी भी लगती है।

33185

 टाइगर श्रॉफ और Disha Patani ने अपने रिश्ते के बारे में कभी भी मीडिया में कुछ साफ-साफ नहीं कहा। दोनों स्टार्स अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम ही देते आए है हालांकि इनकी यह दोस्ती कैसी है यह तो यही जानें। खबरों की मानें तो दिशा और टाइगर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। Disha Patani टाइगर श्रॉफ के परिवार के भी काफी करीब हैं। हाल ही में दिशा को टाइगर के परिवार के साथ देखा गया।

Tiger Shroff ने सलमान खान गाने पर किया धमाकेदार डांस, दिशा पटानी से मिला कुछ ऐसा रिएक्शन

1380 disha patani tiger

दिशा पाटनी जल्द नजर आएगी इस फिल्म में

फिल्मों की बात करें तो Disha Patani जल्द ही सलमान खान के साथ ‘भारत’ फिल्म में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दिशा पाटनी सलमान की बहन का किरदार निभा रही हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ की बात करें तो वह इस वक्त ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं।

Screenshot 1 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।