ऑफ शोल्डर ड्रेस में अप्सरा लगीं Disha Patani, पर्ल गाउन में छाईं Rasha Thadani - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑफ शोल्डर ड्रेस में अप्सरा लगीं Disha Patani, पर्ल गाउन में छाईं Rasha Thadani

487171694185094188530139127713319060993921899n

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, इनमें कभी वे देसी अंदाज में नजर आती हैं तो कभी वेस्टर्न लुक में फैंस को इंप्रेस कर देती हैं

487403730185094188890139123665973950668422192n

दिशा पाटनी हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुई थीं, उस दौरान एक्ट्रेस को सिलंवर ऑफ शोल्डर टॉप के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहने देखा गया था

487771870185094189100139124929432746627376901n

इस ऑफ शोल्डर टॉप में दिशा बेहद स्टनिंग दिख रही हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस लुक की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं

487693872185094189280139123134604655107580071n

इस ड्रेस के साथ दिशा ने डायमंड नेकलेस कैरी किया है, वहीं वे कानों में मैचिंग स्टड्स भी पहने दिखीं

48738969818509418877013912698541093589805668n

हाथों में खूबसूरत ब्रेसलेट और खुले बालों में एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका नजर आ रही थीं, उन्होंने इस लुक में जमकर पोज दिए

487777771185094188680139129194736105696415137n

दिशा की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा हो गए हैं, एक फैन ने लिखा- ‘कोकिल कांठी अप्सरा’

48663600818319051123202311276568501115403574n

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अवॉर्ड इवेंट का हिस्सा रहीं, उन्होंने अपने ऑल ब्लैक लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर कीं

487696847183190511832023112771900876162003603n

इवेंट के लिए राशा ने पॉपुलर डिजाइन मनीष मल्होत्रा का ब्लैक पर्ल गाउन पहना था, इस बैकलेस गाउन में राशा कहर ढा रही थीं

487694334183190511922023113314422427984148016n

ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ राशा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं

486833598183190510632023117540228671375175189n

राशा थडानी के इस स्टनिंग लुक से फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं, कोई उन्हें गॉर्जियस तो कोई उन्हें ग्लैमरस बता रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।