Disha Patani Latest Photo: दिशा पाटनी का ग्लैमरस अवतार देख सर्दी में छूट जाएंगे पसीने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Disha Patani Latest Photo: दिशा पाटनी का ग्लैमरस अवतार देख सर्दी में छूट जाएंगे पसीने

46968843318488195599013912163978726814630272n

दिशा पाटनी उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, दिशा के इंस्टा आईडी पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें देखने को मिलेंगी

469713908184881956320139127695067408143556434n

दिशा ने 8 दिसंबर को कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने टू पीस पहना हुआ है और इन तस्वीरों में दिशा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं

469631853184881956950139127812625078708762995n

दिशा ने 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर से एक्टिंग डेब्यू किया था. वहीं बॉलीवुड में दिशा का डेब्यू फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से किया था

469812714184881956680139125761118108698067683n

दिशा ने इसके बाद ‘योद्धा’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘राधे’, ‘मलंग’ जैसी फ्लॉप फिल्में की हैं. फिल्म भारत और कल्कि में भी दिशा दिखीं और ये फिल्में सफल रहीं

469718251184881956230139126106323897390424677n

33 वर्षीय एक्ट्रेस दिशा पाटनी का जन्म यूपी के बरेली में हुआ था. दिशा ने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से पढ़ाई की और बाद में मॉडलिंग करने लगीं

469692702184881956500139122284180111271309779n

दिशा की आने वाली फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ है जो 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई सारे सितारे नजर आएंगे

46969405318488195614013912536067416621767422n

दिशा पाटनी की हर तस्वीर फैंस को पसंद आती हैं और इन सभी तस्वीरों पर फैंस एक से बढ़कर कमेंट करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।