बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का जिम वीडियो हुआ वायरल, देखकर टाइगर श्रॉफ के भी छूट जायेंगे पसीने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का जिम वीडियो हुआ वायरल, देखकर टाइगर श्रॉफ के भी छूट जायेंगे पसीने

इन दिनों दिशा वेटलिफ्टिंग पर काफी ध्यान दे रही है और उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर सुर्ख़ियों मैं है और इस बार उनके एक जिम वीडियो वायरल हो रहा है। दिशा अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है और खुद को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए रोजाना कई घंटे जिम में भी बिताती है। 
1560158673 51879564 627910760995037 7899706293844947057 n
इन दिनों दिशा वेटलिफ्टिंग पर काफी ध्यान दे रही है और उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे भी दिशा भरी भरकम वेट उठाती नजर आ रही है। इस वीडियो में दिशा 140 पाउंड यानी करीब 63 किलोग्राम का वजन उठा रही है। 
1560158684 56899792 1942501079193311 891184471892404729 n
दिशा पटानी इससे पहले भी कई जिम वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर चुकी है। जिस हिसाब से दिशा जिम में मेहनत कर रही है उसे देखकर तो उनके बॉयफ्रेंड और फिटनेस किंग टाइगर श्रॉफ भी पसीने छूट जाएंगे। 
1560158697 60145232 2481114675231932 3538470157001509171 n
आपको बता दें दिशा पटानी जितनी मेहनत जिम में कर रही है उतना ही एक्टिंग में भी उनका फोकस है और हाल ही में उनकी फिल्म भारत रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में दिशा ने राधा का किरदार निभाया है और उनकी अदाकारी की खूब तारीफ भी हुई है। 
1560158709 58410443 2049695901998182 6094412104386243199 n
फिल्म भारत में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली दिशा अब फिटनेस क्वीन बनकर उभर रही है।  दिशा ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है , “140 पाउंड (70-70 पाउंड दोनों तरफ), 110 पाउंड (55 पाउंड दोनों तरफ) “, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और आप मेरी मेहनत देख सकते है। 
1560158722 51714856 2324104890957014 5993608990607447403 n
अपने कैप्शन में दिशा ने बताया है की 63 किलोग्राम के साथ 4 रैप  और  50 किलोग्राम वजन के साथ वो 10 रैप लगा रही है। दिशा का ये शक्ति प्रदर्शन उनके फैंस को बेहद पसंद आया तो कुछ ही समय में इस वीडियो पर करीब 5 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है। 
1560158734 55944166 117557792758703 3601116116212596770 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘एम.एस धोनी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिशा पटानी फिल्म भारत के बाद अब आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग कर रही है। 
देखिये दिशा पटानी का वायरल वीडियो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।