फिल्म भारत में अपनी परफॉरमेंस के लिए दिशा पाटनी को मिला बेहद खास तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म भारत में अपनी परफॉरमेंस के लिए दिशा पाटनी को मिला बेहद खास तोहफा

दिशा ने कहा,‘‘‘भारत’एक पॉजिटिव फिल्म है और यह अच्छा मेसेज देती है। मेरे परिवार को फिल्म काफी पसंद

सलमान खान कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत की चमक बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रही है और 8 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस कर रही है।  फिल्म की टीम सफलता से बेहद खुश है वहीँ दिशा पाटनी की ख़ुशी सातवे आसमान पर है। 
1560406581 61905419 101181257796699 4481144872335746991 n
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म‘भारत’में सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी के काम को काफी सराहना मिल रही है। दिशा पाटनी ने इस फिल्म में राधा का किरदार निभाया है। 
1560406599 61126931 1457816391041653 87479615095994742 n
फिल्म‘भारत’बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लोगों को इस फिल्म के किरदार बहुत पसंद आ रहे हैं। इनमें से दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस भी शानदार है। जब दिशा से इस बारे में हाल ही में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपने अभिनय के लिए किससे बेस्ट कॉम्प्लिमेंट मिला। 
1560406605 60097662 127361395131915 6125592290986381123 n
दिशा ने कहा,‘‘‘भारत’एक पॉजिटिव फिल्म है और यह अच्छा मेसेज देती है। मेरे परिवार को फिल्म काफी पसंद आई। मेरे परिवार वालों को मुझपर गर्व है और उन्हीं से उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट कॉम्प्लिमेंट मिला है।’’
1560406614 58410443 2049695901998182 6094412104386243199 n
आपको बता दें फिल्म भारत  दिशा के करियर की तीसरी हिट फिल्म है। फिल्म एम एस धोनी के बाद दिशा के खाते में बागी फिल्म आयी और अब भारत। तीनों ही फिल्मों में दिशा पटानी को सराहना मिली है। 
1560406622 60613624 350791672244554 516690645593369604 n
साथ ही दिशा को अपने छोटे से करियर में जैकी चैन जैसे ग्लोबल स्टार के साथ उन्हें फिल्म कुंग फु योगा में काम करने का मौका मिला है। जैकी चैन और सोनू सूद के साथ इस फिल्म में भी दिशा ने बेहतरीन काम किया था।  
1560406630 60145232 2481114675231932 3538470157001509171 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो दिशा इन दिनों फिल्म‘मलंग’की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।