दिशा पाटनी ने कैमरे में दिए कातिलाना पोज, फोटोशूट के लिए पहनी ऐसी ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिशा पाटनी ने कैमरे में दिए कातिलाना पोज, फोटोशूट के लिए पहनी ऐसी ड्रेस

हर दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर दिशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना बहुत अच्छे से जानती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा ही
सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी फिल्मों और किरदारों को लेकर चर्चा में रहे
या न रहे
, लेकिन अपने लुक्स के कारण सुर्खियों
में जरूर रहती हैं। एक्ट्रेस को उनके बोल्डनेस के कारण इंटरनेट सेशन कहा जाता हैं,
फैंस को उनका बेबाक और बोल्ड अंदाज हैरान करता रहता है। बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस के
कारण इन दिनों हर किसी की जुबां पर बस दिशा का ही नाम चढ़ा हुआ है। एक बार फिर
दिशा की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है।

1648986264 disha patani photos top reaction 164147215710

हर दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर दिशा लोगों का
ध्यान अपनी ओर खींचना बहुत अच्छे से जानती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस
के साथ जुड़ी रहती हैं। अब फिर से दिशा ने अपना हॉट अवतार दिखाया है। अभिनेत्री ने
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है
,
जिसमें
वह हमेशा की तरह बेहद सिज़लिंग दिख रही हैं।

1648986429 125953902 107406867781898 8811545526693386686 n

दरअसल, यह वीडियो उनके फोटोशूट का है, वीडियो
वह किलर पोज देते हुए फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने
स्किन कलर की टाइट फिटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के
लिए दिशा ने न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। इस आउटफिट में दिशा
बेहद हसीन लग रही हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस ना केवल फैंस बल्कि
तमाम सेलेब्स भी कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं। दिशा ने एक बार फिर सभी
को अपनी हॉटनेस का दीवाना बना दिया है।
 फैंस लगातार कॉमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ
कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- क्या बात है, तो वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने ब्यूटीफुल
जैसे कॉमेंट किए हैं।

1648986345 screenshot 1

1648986354 screenshot 2

1648986362 screenshot 3

दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द
ही वह
एक विलेन 2में देखाई देने वाली हैं। इसके बाद वह
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ
योद्धामें
नजर आएंगी. वहीं
,
खबर
है कि दिशा अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म
पुष्पाके
दूसरे भाग
पुष्पा 2में भी आइटम सॉन्ग करती भी नजर आ सकती
हैं।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।