टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची दिशा पाटनी, लिप सर्जरी और हैंड बैंग के लिए हो गईं ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची दिशा पाटनी, लिप सर्जरी और हैंड बैंग के लिए हो गईं ट्रोल

टाइगर की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां दिशा पाटनी भी वहां पहुंची। अब दिशा का स्पेशल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘हीरोपंती 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी सुर्खियों मे आ गईं है। हाल ही में टाइगर की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स वहां पहुंचे और उन्हीं में से एक रहीं दिशा पाटनी। बता दें कि दिशा पाटनी का स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
1651213803 277819947 5587005071332538 559370306503443113 n
आपको बता दें कि फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की स्क्रीनिंग पर दिशा पाटनी हल्के पर्पल रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। उनका लुक हॉलीवुड सिंगर अरियाना ग्रांडे से इंस्पायर्ड लग रहा था। हाई हील और खुले बालों को लहराते हुए दिशा पाटनी काफी खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन बहुत से यूज़र्स ऐसे भी थे जिन्हें दिशा के लुक्स पहले से काफी अलग लग रहे थे।
1651213857 disha patani tiger shroff 1624193063026 1624193073120
इस वीडियो में दिशा पैपराज़ी के लिए पोज़ करती नज़र आ रही हैं। और साथ ही वीडियो पर कई यूज़र्स कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ये भी लिप सर्जरी करके आई है।” दूसरे ने लिखा, “नोज़ जॉब ने इसका चेहरा भी वाणी कपूर की तरह खराब कर दिया।“ तीसरे ने लिखा, “उसने लिप जॉब करवाई है, अपनी नेचुरल ब्यूटी खराब कर ली।” एक और यूज़र ने लिखा, “उसके चेहरे को क्या हुआ है? मैं तो पहचान ही नहीं पाया।“
इसी के साथ ही इस वीडियो में लोगों का ध्यान दिशा पाटनी के हैंड बैग पर भी गया और फिर क्या? लोगों ने दिशा के हैंड बैग के लिए भी कॉमेंट करना शुरु कर दिया। दरअसल, दिशा पाटनी इस दौरान बहुत ही छोटा सा हैंड बैग कैरी किए हुए नजर आईं। इस वीडियो पर यूज़र्स ने कॉमेंट कर लिखा है, “सोचकर हैरान हूं कि आखिर दिशा इस बैग में क्या रखती होंगी?”, “इस बैग में क्या रखा गया होगा?”,  “हाथ में नहीं होता अगर ये तो हवा में ही उड़ जाता।”, “पर्स में क्या है पान मसाला की पुड़िया?”, “दिशा के हाथ में कौन सा ताला है।”

बता दें कि फिल्म हीरोपंती 2 टाइगर श्रॉफ और उनके फैन्स के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इसके पहले पार्ट के जरिए ही टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। और आज रिलीज़ हुई फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्धीकी भी अहम रोल में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।