दिशा पटानी ने किया खुलासा क्यों सलमान खान के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी, ये हैं वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिशा पटानी ने किया खुलासा क्यों सलमान खान के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी, ये हैं वजह

दिशा पटानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह

दिशा पटानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आयेंगी। दिशा ने कहा कि वो फ्यूचर में सलमान खान संग काम नहीं कर सकती हैं। 
1559135024 58409670 156486832044152 3715594338845327376 n
दिशा ने कहा, अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि यह भूमिका सलमान सर के साथ थी तो मैंने हामी भर दी। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। 
1559135036 61126931 1457816391041653 87479615095994742 n
दिशा पटानी ने आगे कहा , “यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा। जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये सही है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं, तो इसलिए ये ठीक था। 
1559135045 60097662 127361395131915 6125592290986381123 n
दिशा पाटनी ने कहा, सलमान अद्भुत इंसान हैं, बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक लिहाज से भारत बहुत स्पेशल फिल्म है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है। 
1559135059 58410443 2049695901998182 6094412104386243199 n
दिशा सलमान के साथ काम करके बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे और सलमान को साथ में देखेंगे। हमारे बीच की केमिस्ट्री गजब की है। मैं इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी। सलमान के साथ सॉन्ग करके मैं बहुत लकी हूं। कोरिग्राफर और अली सर को धन्यवाद। 
1559135067 56770815 428460264632790 5455676456629502328 n
आपको बता दें सलमान खान और दिशा पटानी पर फिल्माया गया गाना स्लो मोशन फैंन्स को बेहद पसंद आ रहा है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 
1559135074 55944166 117557792758703 3601116116212596770 n
उल्लेखनीय है कि अली अब्बास जफर निर्देशित भारत फिल्म में दिशा पाटनी और सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 05 जून को प्रदर्शित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।