फिर उठे Ibrahim Ali Khan और Palak Tiwari के प्यार के चर्चे, एक साथ ट्विनिंग करते आए नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर उठे Ibrahim Ali Khan और Palak Tiwari के प्यार के चर्चे, एक साथ ट्विनिंग करते आए नजर

वही डेटिंग रुमर के बीच एक बार फिर दोनों के एक साथ स्टॉप किया गया, बता दे इन

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक बार फिर से चर्चा मे हैं। दोनों ही स्टार किड्स डेटिंग अफवाहों के लिए जाने जाते है और ऐसा कयास लगाया जाता है ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।  डेटिंग अफवाहों के लिए जाने जाना वाले इन बच्चों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल नहीं किया है न ही इनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन सामने आई है। 
1687504120 354497810 1001149871243273 4651770377426674453 n
वही डेटिंग रुमर के बीच एक बार फिर दोनों के एक साथ स्टॉप किया गया, बता दे इन दोनों को मुंबई के एक  रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया जहा करण मेहता की बर्थडे पार्टी राखी गई थी। इस ख़ास मौके पर पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ भी पहुंची थीं।

वही बात करे इब्राहिम के ऑउटफिट की तो इस खास मौके पर इब्राहिम को ब्लैक शर्टी और ग्रे पैंट में देखा गया, जबकि पलक तिवारी ने भी ब्लैक ड्रेस पहन इब्राहिम के साथ ट्विनिंग की। स्टार किड पलक को मिनी स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप में नजर आई थीं। दोनों काफी प्यारे लग रहे थे। वैसे पालक तिवारी पहले ही अपने और इब्राहिम की डेटिंग की खबरों को मना कर चुकी है लेकिन अक्सर दोनों को ही साथ में स्टॉप किया जाता है। 

वही जब पलक से पूछा गया कि क्या वो अपनी मां से रिलेशनशिप को लेकर खुल के बात करती है? तो इस पर पलक ने  कहा कि उन्होंनेअपनी मां के साथ एक अच्छा रिश्ता मेन्टेन किया हुआ है, इसमे छुपाने जैसा कुछ है ही नहीं। 
1687504216 332919658 1371605523674343 8122726594407845921 n
वर्क फ्रंट की बात करे तो श्वेता ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वही इब्राहिम अली की बात करे तो उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को असिस्ट किया है। वैसे इन सबसे हटकर आपका पलक तिवारी और इब्राहिम अली की जोड़ी के बारे में क्या कहना है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।