‘मक्खी’ बनाने से पहले फ्रिज में मक्खियां रखते थे डायरेक्टर एसएस राजामौली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मक्खी’ बनाने से पहले फ्रिज में मक्खियां रखते थे डायरेक्टर एसएस राजामौली

एस एस राजामौली एक दिग्गज निर्देशक हैं उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ को बनाने में भी बहुत

एस एस राजामौली भारतीय सिनेमा के उन निर्देशकों में से हैं जो अपने काम को परफेक्ट रूप से करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने बाहुबली जैसी फिल्म बना कर पूरे देश के सिनेप्रेमियों को अपना कायल बना लिया है। उनकी फिल्मों में परफेक्शन और रिसर्च अच्छे से झलकता है। एक इंटरव्यू के दौरान ‘आरआरआर’ फ़िल्म के स्टार जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया कि निर्देशक एस एस राजामौली अपने रेफ्रिजरेटर में मक्खियां रखते थे।  इसपर राजामौली ने अपनी बात रखते हुए लोगों से इसके पीछे की वजह बताई है। 
1641283871 jr ntr 1200
एस एस राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी फिल्म के एक्टर्स के साथ मौजूद थे। वहां मौजूद सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के उनकी अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘ईगा’ के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है।
1641283937 ss rajamouli rrr 1200by667
 जूनियर एनटीआर ने बताया कि राजामौली अपने घर की फ्रिज में मक्खियां रखते थे और जब भी फ्रिज खुलता था तो खाने से ज्यादा मक्खियां रहती थीं। दरअसल राजामौली ने ‘ईगा’ जिसका हिंदी में नाम ‘मक्खी’ था व्व फिल्म बनाई थी और इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया था। 
1641283966 image default 258135c00bfc529f9c
इसके बाद राजामौली ने बताया कि वे ऐसा क्यों करते थे। उन्होंने बताया-ठंडे तापमान में मक्खियां शीतनिद्रा में चली जाती हैं। एक प्रकार की गहरी नींद में। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फिल्म में मक्खी का फिजिकल फॉर्मेशन सही हो। यह सुनकर कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप सब को बंद कर देते हैं। जब आपने मक्खी बनाई तो आपने मक्खियों को फ्रिज में बंद कर दिया। जब आपने बाहुबली बनाई थी, तो आपने प्रभास को फिल्म सिटी में पांच साल के लिए बंद कर दिया था।”
राजामौली ने यह भी खुलासा किया कि उनके ड्राइवर को लगा कि वह मक्खी बनाने के लिए पागल हो गए हैं। जब उसे पता चला तो उसे बहुत गुस्सा आया कि मैं एक मक्खी पर फिल्म बना रहा हूं। उसने गुस्से में कहा, “क्या तुम पागल हो गए हो? इन मक्खियों और तिलचट्टों को भूल जाओ, तुम इंसानों के साथ फिल्म क्यों नहीं बना सकते?”
गौरतलब है कि ईगा, जिसमें नानी, सुदीप और सामंथा रूथ प्रभु लीड एक्टर्स थे। यह तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई थी। फिल्म के साउथ वर्जन कमर्शियली बहुत सफल रहे लेकिन हिंदी वर्जन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। इसके बावजूद, फिल्म ने दुनिया भर में ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।