अनन्या पांडेय की इस बात से खुश होकर 'Pati Patni Aur Woh' के निर्देशक ने दिया 500 का नोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनन्या पांडेय की इस बात से खुश होकर ‘Pati Patni Aur Woh’ के निर्देशक ने दिया 500 का नोट

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने एक-दो को नहीं

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने एक-दो को नहीं बल्कि कई सारे लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन इस कारण जौहर की इस फिल्म ने अनन्या को एक अलग पहचान जरूर दिलाई है। 
1566214259 anaya
इन दिनों अनन्या अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं,लेकिन फिल्म शूटिंग के बीच में उन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया कि डायरेक्टर ने खुश होकर उन्हें 500 रुपए का ईनाम दिया है। 
1566214219 kartikppw2
अनन्या को मिला ईनाम…
एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने बताया कि वह किसी सीन की शूटिंग कर रही थीं जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी थे। इस सीन में अनन्या का एक भी डायलॉग नहीं थ्थ। उन्होंने कहा कार्तिक जो भी इस सीन में कह रहे थे मुझे उसपर सब रिऐक्ट करना था जो कि अक्सर शूटिंग का सबसे मुश्किल हिस्सा होता है।

1566214313 anaya (2)

 
ये शॉट खत्म होने के बाद हम सारे बहुत खुश थे क्योंकि मुदस्सर अजीज सर ने इस सीन की तारीफ करी और हम सारे फिर अपने-अपने काम में लग गए। सर उस दिन मेरे पास आए और मुझे 500 रुपए दिए साथ ही में कहा कि उन्हें मेरा शॉट बहुत पसंद आया है। 
1566214380 aanya
हालांकि इस शूटिंग के दौरान कार्तिक और अनन्या के रोमांस की खबरें भी खूब छाई रही। वैसे दोनों ही स्टार्स कई बार इस बात को खारिज कर चुके हैं कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं है वो केवल अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। खैर,ये सितारे पिछलें कुछ वक्त से लखनऊ में ही शूटिंग करने में बिजी थे। इसके बाद पिछले हफ्ते ही वह अपने घर लौटी हैं। 
1566214163 bollywood satrs
फिल्म पति पत्नी और वो फिल्म 1978 में आई फिल्म का रीमेक होने वाली है। अनन्या की ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी जिसमें अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण भूषण और निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। ये फिल्म 6 दिसम्बर 2019 तक रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।