रणवीर सिंह संग बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे अली अब्बास जफर, डायरेक्टर ने खुद किया कुबूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह संग बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे अली अब्बास जफर, डायरेक्टर ने खुद किया कुबूल

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने रणवीर सिंह के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं। डायरेक्टर ने कहा, ‘मैं

बॉलीवुड एक्टर रणवीर
सिंह ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है।
बॉलीवुड में रणवीर सिंह काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं, फीमेल फैंस तो उनकी एक
झलक पाने के लिए बेताब रहती हैं। वहीं हर फिल्म मेकर रणवीर को लेकर फिल्म बनाने की
इच्छा रखता है। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास जफर
जल्द ही रणवीर सिंह के साथ एक बार फिर काम करते नजर आएंगे।

In pictures: A look at Ranveer Singh's bold and quirky style | Lifestyle  News,The Indian Express

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मशहूर
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने रणवीर सिंह के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।
डायरेक्टर ने कहा
, ‘मैं एक एक्टर के तौर पर रणवीर को बहुत पसंद
करता हूं और उन्होंने अपने करियर में जो सक्सेस हासिल की है
, उसको देखकर मैं बहुत खुशी महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक
पर्दे पर या ऑफ स्क्रीन जो चीजें की हैं
, उससे उनका दर्शकों के साथ
बड़ा मजबूत कनेक्शन बना है।

Ali Abbas Zafar:

इसी के साथ अली अब्बास जफर ने यह भी बताया कि वो रणवीर सिंह के साथ एक्शन
फिल्म करना  चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा
,
मैं एक ऐसी स्टोरी की तलाश में हूं, जिसमें अभिनेता और मुझे दोनों को साथ देखकर
दर्शकों को अच्छा लगे। जब तक ऐसी कोई स्टोरी नहीं मिल जाती
, तब तक साथ आने का कोई फायदा नहीं।

Gunday | Bollywood movie, Suit fashion, Bollywood

बता दें कि रणवीर
सिंह और अली अब्बास जफर ने साल 2014 में आई फिल्म गुंडे में साथ काम किया था। इस
फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर, इरफान खान और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल
में थे। वहीं पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही है कि
रणवीर और अली धूम 4 अैर मि. इंडिया में फिर से साथ काम
करेंगे
, लेकिन उसके बाद इस बारे
में कोई जानकारी सामने नहीं आई।

Gunday Box Office: Here's The Daily Breakdown Of Ranveer Singh-Arjun  Kapoor-Priyanka Chopra's 2014 Action Thriller

गौरतलब है कि बीतों दिनों अली ने सलमान खान के साथ भी दोबारा काम एक्शन फिल्म
में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की थी। अली और सलमान ने फिल्म टाइगर जिंदा है,
सुल्तान, भारत जैसी फिल्मों में काम एक साथ काम किया है। सुल्तान और टाइगर जिंदा
है इन दोनों फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लिए
थे।

Latest Salman Khan film begins production in Abu Dhabi - Arabian Business

ऐसे में दर्शक सलमान और अली की जोड़ी को फिर से साथ देखने के लिए बैचेन हैं। उसी
तरह रणवीर सिंह ने गुंडे में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में एक फैंस
दोनों को एक साथ एक्शन फिल्म पर काम करते देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब देखना
होगा कि रणवीर सिंह और अली अब्बास जफर को साथ देखने का मौका दर्शकों को कब मिलता
है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।