टीवी एक्ट्रेस Dipika Kakkar के लिवर में ट्यूमर पाया गया है, जिसके आकार टेनिस बॉल जितना है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस खबर को साझा करते हुए फैंस से दीपिका की जल्द सेहतमंदी के लिए दुआ करने की अपील की है। फिलहाल दीपिका को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, जहां उनकी आगे की जांच और सर्जरी की जाएगी।