Dipika Kakar की आज होगी स्टेज 2 कैंसर की Surgery, पति Shoaib Ibrahim ने फैंस से मांगी दुआएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dipika Kakar की आज होगी स्टेज 2 कैंसर की Surgery, पति Shoaib Ibrahim ने फैंस से मांगी दुआएं

लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका की सर्जरी आज

मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी से गुजरेंगी। उनके पति शोएब इब्राहिम ने फैंस से दुआओं की अपील की है। दीपिका की सर्जरी को डॉक्टरों ने सेंसिटिव बताया है। पहले भी सर्जरी शेड्यूल की गई थी, पर तबीयत बिगड़ने के कारण टालनी पड़ी। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर डाइग्नोज हुआ है और अब उनकी सर्जरी मंगलवार सुबह यानी आज होने जा रही है। इस मुश्किल घड़ी में दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से पत्नी के लिए दुआएं मांगते हुए इमोशनल मैसेज शेयर किया है।

Dipika Kakar Surgery

“मुश्किल सर्जरी होगी”

शोएब इब्राहिम ने सोमवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कल सुबह दीपिका की सर्जरी है। यह एक लंबी और मुश्किल सर्जरी होगी। इस समय उसे सबसे ज्यादा आपके प्यार, हिम्मत और दुआओं की जरूरत है। कृपया उसे अपनी दुआओं में जरूर याद रखें।” शोएब की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Dipika Kakar Surgery

ऑपरेशन होगा रिस्की

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने दीपिका की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन को काफी सेंसिटिव बताया है। इससे पहले भी एक बार उनकी सर्जरी शेड्यूल की गई थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से डॉक्टरों को उसे टालना पड़ा। उस दौरान दीपिका को सीने में भारीपन, खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी, जिस वजह से डॉक्टरों ने ऑपरेशन को रिस्की करार दिया था और तबीयत सुधरने तक इंतजार करने की सलाह दी थी।

Dipika Kakar Surgery

Mehndi Designs: बकरीद पर Dipika Kakar और Jannat Zubair की तरह लगाए Mehndi

“टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर”

दीपिका को कुछ हफ्ते पहले पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी। शुरुआत में इसे मामूली दर्द या गैस की समस्या माना गया, लेकिन जब दर्द लगातार बना रहा, तो शोएब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए। जांच में पता चला कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। इसके बाद बायोप्सी करवाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उन्हें स्टेज 2 का मैलिग्नेंट लिवर कैंसर है।

Dipika Kakar Surgery

अस्पताल में भर्ती दीपिका

अब जब सर्जरी का दिन आ गया है, शोएब और उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शोएब ने अपने मैसेज में यह भी लिखा कि यह वक्त उनके परिवार के लिए बेहद कठिन है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि दीपिका सभी की दुआओं और अपनी ताकत से इस लड़ाई को जीत लेंगी। फिलहाल दीपिका अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सर्जरी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार, दोस्त और फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।