टीवी एक्ट्रेस Dipika Kakar ने बेटे पर प्यार लुटाते हुए शेयर किया Shoaib-Ruhan का खास बॉन्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस Dipika Kakar ने बेटे पर प्यार लुटाते हुए शेयर किया Shoaib-Ruhan का खास बॉन्ड

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका काकर इन दिनों चर्चाओं का विषय बने दिखाई दे

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका काकर इन दिनों चर्चाओं का विषय बने दिखाई दे रहे हैं। जी हां हाल ही में इस कपल ने अपने घर में नन्हे मेहमान का वेलकम किया है इन दिनों दीपिका और शोएब इब्राहिम अपने बेटे संग पेरेंटिंग का हर पल एंजॉय कर रहे हैं यह कपल शादी के 5 साल बाद 21 जून 2023 को प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने थे दीपिका और शोएब तब से ही अपने छोटे से बेटे के साथ जुड़ी हर अपडेट फैंस को देते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
1690790823 328856430 575901317543155 4181905635016225238 n
हाल ही में कपल ने अपने बेटे का नाम रूहान रेविल किया था जिसके चलते यह कपल ट्रोलिंग का शिकार भी हुआ। हालांकि बेटे के जन्म को एक महीना होने को है लेकिन इन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है। वही अब इन्होंने अपने बेटे की एक प्यारी सी झलक दिखाई है दीपिका ने अपने पति शोएब की 1 महीने के बेटे संग खेलते हुए प्यारी सी झलक शेयर की है। दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति शोएब और 1 महीने के बेटे रूहान की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की तस्वीर में न्यू पापा बने शोएब और रुहान का एक क्यूट सा मोमेंट दिखाई दे रहा है।
1690790784 315657343 3277016782509825 6567509062106768056 n
इस तस्वीर में शोएब अपने बेटे  के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं फोटो में कपल का बेटा अपने नन्हे नन्हे हाथों से शोएब के चेहरे को छूता हुआ दिखाई दे रहा है और शोएब अपने लाडले के हाथों को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं कपल के लिए यह पल यकीनन बेहद अनमोल है और हो भी क्यों ना आखिर 5 साल बाद इनके घर में यह खुशी जो आई है इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने भी खूबसूरत कैप्शन लिखा कहा मेरा सुकून
1690790795 f587d05834c6b846826a96fe533a42f21690779045477209 original
वही हाल ही में दीपिका काकर ने अपने ब्लॉग में बताया था कि बेटे के आने से उनका शेड्यूल बिजी हो गया है एक्ट्रेस ने बताया कि वह रुहान के सोने के हिसाब से ही अपनी नींद लेती हैं दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि रूहान को लेकर उनका शेड्यूल और इतना बिजी हो गया कि वह अपने रोज के काम के लिए भी टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं दीपिका ने चुटकी लेते हुए कहा मैंने 2 दिन पहले अपने बालों में तेल लगाया था।
1690790806 362403482 2580861435401582 5562899303875918310 n
लेकिन मेरे पास अब बाल धोने तक का टाइम नहीं है बेबी के आने से मैं काफी बिजी हो गई हूं बता दूं दीपिका कक्कड़ ने प्रीमेच्योर बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद उनका लाडला रूहान काफी दिनों तक अस्पताल में रहा था वहीं कुछ दिन पहले ही रुहान को डिस्चार्ज करवा कर यह लोग घर लाए और तब से दीपिका की घर में खुशियों का माहौल है इसी के साथ कुछ ही दिनों पहले दीपिका कक्कड़ ने अपने ब्लॉग के जरिए अपना डाइट प्लान भी शेयर किया था फिलहाल दोनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।