Dipika Kakar की ननद 'Saba' की प्रेगनेंसी में आए कॉम्प्लीकेशन्स, व्लॉग के जरिए फैंस को दी ये जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dipika Kakar की ननद ‘Saba’ की प्रेगनेंसी में आए कॉम्प्लीकेशन्स, व्लॉग के जरिए फैंस को दी ये जानकारी

ससुराल सिमर का फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम के घर एक और गुड न्यूज़

ससुराल सिमर का फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम के घर एक और गुड न्यूज़ ने दस्तक दी है। लेकिन टेंशन के साथ, दरअसल दीपिका की ननद और शोएब की बहन सबा इब्राहिम माँ बनने वाली है। इस गुड न्यूज़ के साथ एक बुरी खबर ये भी है कि सबा की प्रेगनेंसी में कुछ कॉम्प्लीकेशन्स है, जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार काफी परेशान है।
1682926989 336937693 238884915177592 27251335174820717 n
शोएब की बहन ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहने वाली सबा ने हाल ही में अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है और फैंस को शुर्किया किया है। उन्होंने कहा- लोगों की दुआओं की वजह से उन्होंने मुश्किल घड़ी को पार किया है साथ ही उन्हें इस मुश्किल घड़ी से निकलने की हिम्मत मिली है।

सबा ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें लोगों की दुआएं और मैसेज से हिम्मत मिली है। सबा ने कहा अगर उनकी तबीयत ठीक नहीं होती या उन्हें घबराहट होती है तो वो लोगो के मैसेज और मेल पढ़ कर हिम्मत जुटापाती है।
1682927013 338891174 752148903249150 1289413689184214082 n
सबा ने व्लॉग में बताया कि उन्हें बीपी हाई है, इस वजह से उन्हें नमक खाने से साफ़ मना किया गया है। इसके अलावा डॉक्टर्स ने उन्हें बहार का ठंडा और गरम कहने के लिए भी मना किया है। इसलिए सबा फुल बेड रेस्ट और सदा खाना खा रही है। हलाकि अब सबा पहले से थोड़ा ठीक है।
1682927036 340285189 571865575047239 6307391728799467177 n
बता दे सबा प्रेग्नेंट है और पहली बार मां बनने वाली है वो इस ख़ुशी को प्रेगनेंसी में चल रहे कॉम्प्लीकेशन्स के चलते वो इस फेज को एन्जॉय नहीं कर पा रही है। व्लॉग में सबा ने बताया डॉक्टर 15 दिन बाद फिर से सबा को स्कैन करेगी और तब पता चलेगा कि उनका बेबी ठीक है या नहीं। फिलहाल, पूरा इब्राहिम परिवार सबा के लिए परेशान है और उनके लिए दुआ कर रहा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।