दीपिका कक्कड़ ने ननद की शादी में लगाए चार चाँद,मेहंदी में इस तरह ठुमके लगाती दिखी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका कक्कड़ ने ननद की शादी में लगाए चार चाँद,मेहंदी में इस तरह ठुमके लगाती दिखी एक्ट्रेस

छोटे परदे की फेमस एक्ट्रेस कही जाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी ननद की शादी को लेकर

छोटे परदे की फेमस एक्ट्रेस कही जाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी ननद की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने भले की अभी टीवी की दुनिया से दुरी बना ली हैं। लेकिन यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर दीपिका अभी भी अपने फैंस को अपने लाइफ के पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। दीपिका के यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करते के साथ ही उनपर मिलियंस में व्यूज चले जाते हैं। वही दीपिका की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें उनकी ननद के शादी के कुछ रश्मों से भी देखने को मिली हैं। 
1667729573 313815657 952711002377279 5011433869490383705 n
दीपिका अपने ननद की शादी में को लेकर काफी समय से काफी ज्यादा उत्सुक थी। और अब  आखिरकार शादी की रश्में शुरू हो गयी हैं ,ऐसे में अब दीपिका की तैयारियां में देखने में आ रही हैं। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर से जल्द ही सबा की डोली उठने वाली है।वही परिवार में सबा की शादी की रस्मों की पूरी धूम देखने को मिल रही हैं। बीते दिन सबा की हल्दी की रस्म को निभाया गया। वही दिन में सबा ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी लगवाई। जिसके बाद सबा ने शाम को अपने परिवार के साथ रंग जमाया।

वही इन सरे रस्मों के दौरान शोएब और दीपिका के भी खूब अतरंगी रंग देखने को मिले। वही सबा की मेहंदी में दीपिका कक्कड़ ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आईं। इस तस्वीर में दीपिका कक्कड़ बला की खूबसूरत लग रही हैं।सबा की मेहंदी में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने खूब डांस किया। साथ ही इस दौरान दोनों ने खूब अतरंगी पोज देकर अपने फैंस के लिए ढेरो फोटोज भी शेयर किया हैं। 
1667729632 313979459 3362188857390648 4059046031865918810 n
सबा की मेहंदी को शानदार बनाने के लिए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम राज और सिमरन बन गए। तस्वीर में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम परफेक्ट कपल लग रहे हैं।
1667729650 313863290 1245654485979839 5794554936556025639 n
वही अब दीपिका और शोएब की ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। और दोनों के लुक की जमकर तारीफ भी हो रही हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।