शादी के 5 साल बाद Dipika Kakar के घर गुंजने वाली हैं किलकारियां, कपल ने क्यूट अंदाज में अनाउंस की Pregnancy - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के 5 साल बाद Dipika Kakar के घर गुंजने वाली हैं किलकारियां, कपल ने क्यूट अंदाज में अनाउंस की Pregnancy

टीवी की मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने आखिरकार पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट कर दी है।

छोटे पर्दे पर सिमर के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। दीपिका कक्कड और शोएब इब्राहिम की शादी के बाद से ही ये कपल अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाया रहता है। वहीं अब इस फेमस कपल की लाइफ में जल्द ही एक नया मोड़ आने वाला है जिसकी जानकारी खुद कपल ने इंस्टाग्राम पर दी है।
1674387545 275316854 276175081260581 1057751715838889981 n
दरअसल, कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। काफी समय से दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही थीं। मगर, अब फाइनली दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है। पॉपुलर कपल ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज अपने फैंस और चाहने वालों के साथ साझा की है।
1674387624 292516393 720163892393056 7937976619410293479 n
दीपिका कक्कड और शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सी फोटो पोस्ट की है। सामने आई फोटो में दोनों में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि फोटो में दोनों बैक साइड से पोज दे रहे हैं। कपल ने व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ कैप लगाई हुई है और उनके कैप पर मॉम और डैड लिखा हुआ है। दोनों की यह फोटो काफी प्यारी लग रही है और फैंस को भी कपल का ये अंदाज काफी पसंद आया है।

क्यूट फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है।  कपल ने कैप्शन में लिखा, “आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है… हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही पैरेंटहुड अपनाने जा रहे हैं, हमारे छोटे बेबी के लिए आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है।”
1674387647 274561406 1006640540271071 9050138230902893497 n
इस खबर के सामने आते ही स्टार कपल के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस खबर ने दोनों के चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है और सभी लोग कपल को कॉमेंट बॉक्स में जमकर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि कपल ने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था। शोएब से दीपिका की दूसरी शादी है और अपनी शादी के 5 साल बाद वह अब मां बनने जा रही हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।