बेटे रूहान के फर्स्ट मंथ बर्थडे पर Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने जमकर लुटाया प्यार, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे रूहान के फर्स्ट मंथ बर्थडे पर Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने जमकर लुटाया प्यार, देखें वीडियो

शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी और दीपिका की पेरेंटिंग की झलक शेयर की है। दीपिका और

टेलिविजन दुनिया के सबसे चहीते कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी हर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन दिनों दीपिका और शोएब के घर खुशियों का माहौल है। जब से अदाकारा ने बेटे को जन्म दिया है, तब से इनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं। आए दिन अपने व्लॉग में शोएब और दीपिका की पेरेंटिंग की झलक दिखाते रहते हैं।
1690028417 362403482 2580861435401582 5562899303875918310 n
21 जून को कपल बेबी बॉय के पेरेंट्स बने थे। दीपिका की इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी। कुछ हफ्तों के लिए उनके प्रीमैच्योर बेटे को एनआईसीयू में भी रखा गया था। हाल ही में दीपिका और शोएब अपने लाडले को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे। कपल ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है और उन्होंने अपने लाडले के नाम को भी बेहद खास अंदाज में रिवील किया था।

 

वहीं अब दीपिका और शोएब का नन्हा प्रिंस एक महीने का हो गया है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 21 जुलाई को बेटे रूहान के एक महीने पूरे होने पर एक फोटो भी पोस्ट की थी।  इस खुशी में बुआ सबा ने भतीजे रूहान के लिए प्यारा सा सरप्राइज भी प्लान किया था। 21 जुलाई को कपल को उनकी फैमिली ने सरप्राइज किया। इस दौरान केक कटिंग से लेकर कई सारे तोहफे भी दिए। 
1690028449 321195336 542969104372748 2222153421795274139 n
सोशल मीडिया पर शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग भी शेयर किया था। वीडियो में शोएब और दीपिका को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ रूहान का एक महीने का जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक्टर ने अपने लाडले के लिए लाए केक की भी झलक दिखाई थी, जो ब्लू कलर के केक पर ‘हैप्पी वन मंथ रुहान’ लिखा हुआ था। वीडियो में आगे कपल अपने लाडले के साथ केक काटते हुए भी दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।