टेलिविजन दुनिया के सबसे चहीते कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी हर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन दिनों दीपिका और शोएब के घर खुशियों का माहौल है। जब से अदाकारा ने बेटे को जन्म दिया है, तब से इनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं। आए दिन अपने व्लॉग में शोएब और दीपिका की पेरेंटिंग की झलक दिखाते रहते हैं।
21 जून को कपल बेबी बॉय के पेरेंट्स बने थे। दीपिका की इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी। कुछ हफ्तों के लिए उनके प्रीमैच्योर बेटे को एनआईसीयू में भी रखा गया था। हाल ही में दीपिका और शोएब अपने लाडले को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे। कपल ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है और उन्होंने अपने लाडले के नाम को भी बेहद खास अंदाज में रिवील किया था।
वहीं अब दीपिका और शोएब का नन्हा प्रिंस एक महीने का हो गया है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 21 जुलाई को बेटे रूहान के एक महीने पूरे होने पर एक फोटो भी पोस्ट की थी। इस खुशी में बुआ सबा ने भतीजे रूहान के लिए प्यारा सा सरप्राइज भी प्लान किया था। 21 जुलाई को कपल को उनकी फैमिली ने सरप्राइज किया। इस दौरान केक कटिंग से लेकर कई सारे तोहफे भी दिए।
सोशल मीडिया पर शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग भी शेयर किया था। वीडियो में शोएब और दीपिका को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ रूहान का एक महीने का जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक्टर ने अपने लाडले के लिए लाए केक की भी झलक दिखाई थी, जो ब्लू कलर के केक पर ‘हैप्पी वन मंथ रुहान’ लिखा हुआ था। वीडियो में आगे कपल अपने लाडले के साथ केक काटते हुए भी दिखाई दे रहा है।