अपने न्यू बोर्न बेबी को घर लेकर आए Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim, देखे बच्चे की पहली झलक! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने न्यू बोर्न बेबी को घर लेकर आए Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim, देखे बच्चे की पहली झलक!

अब इस कपल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी अपने

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी से तो पूरी दुनिया वकीयफ़ है। कैसे इन दोनों ने अपने बीच मज़हब की दीवार गिराकर अपने रिश्ते की बुनियाद राखी थी। इस कपल ने एक होने के लिए काफी पापड़ बेले और दुनियाभर के तानों का सामना किया। मगर आखिर में ये प्यार करने वाले एक हो ही गए। वहीं, इनकी शादीशुदा ज़िन्दगी भी किसी ख्याब से कम नज़र नहीं आती। इनके बीच की अंडरस्टैंडिंग और इनकी केमिस्ट्री पर इनके फैंस फ़िदा रहते हैं। 
1688985144 332832523 765279008143327 7382340957431606716 n
दोनों अक्सर व्लॉगस में एक-दूसरे पर प्यार बरसाते और एक-दूसरे का ख्याल रखते नज़र आते हैं। वहीं, इन दिनों शोएब ने दीपिका का ख़ास ख्याल रखा क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं। लेकिन अब दीपिका और शोएब का बच्चा इस दुनिया में आ चूका है। जिसकी हाल ही हेल्थ अपडेट भी सामने आई थी। मगर अब इस कपल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी अपने बेबी बॉय को लेकर घर पहुंच चुके हैं। 
1688985132 356420593 766710081610906 2028840393670928598 n
वहीं, जब ये दोनों अस्पताल से निकले तो पैप्स ने इन्हे अपने कैमरा में कैद कर लिया। इस दौरान इनके बेबी की पहले जहल भी सामने आ गई है। आपको बता दें, दीपिका ने प्रीमच्योर बेबी को पैदा किया था। ऐसे में बेबी के जन्म के बाद से ही उसे एनआईसीयू में रखा गया। लेकिन ख़ुशी की बात ये है कि मंडे को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया और अब ये बेबी घर आ गया है। 
1688985124 dipika kakar shoaib ibrahim baby 1688973864073 1688973864255
वहीं, हॉस्पिटल के बाहर दीपिका और शोएब बच्चे के साथ नज़र आए। इस दौरान कपल मीडिया को शांत रहने को कहता दिखा। ऐसे में उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसपर लोग भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वायरल तस्वीरों में बच्चे को शोएब गोद में लिए हुए दिखाई पड़े और उनके साथ में दीपिका चलते नज़र आईं। 

वहीं, पैप्स कपल को इस ख़ुशी के मौके पर बधाई दे रहे थे और पोज के लिए आवाज दे रहे थे। मगर इस बीच दीपिका ने उन्हें कहा कि वो शोर न करें। दुख की बात ये है कि इस खूबसूरत मौके पर भी कुछ लोगों ने ऐसे घटिया कमेंट किये हैं जिन्हे देखकर आपका भी खून खोल जायेगा। एक यूजर ने लिखा, ‘ओवरऐक्टिंग के अलावा क्या करते हो दोनों, प्लीज वो भी शूट कीजिए।’ तो किसी ने लिखा, ‘तो बुलाया क्यों मीडिया को। पब्लिसिटी तो सब चाहिए और ड्रामे भी करने हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।