इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आते के साथ ही जमकर विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा हैं। फिल्म के डायलॉग से लेकर फिल्म के कई सीन्स पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा हैं। मामला इस कदर बढ़ गया है की अब फिल्म को हाई कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं। इसी बीच टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया का भी अब आदिपुरुष पर गुस्सा छलकता हुआ दिख रहा हैं। जिसपर एक्ट्रेस जमकर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रही हैं।
दरअसल हाल ही में टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने आदिपुरुष पर अपन भड़ास निकाला था ऐसे में अब टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने भी आदिपुरुष पर अपनी राय रखती हुई नजर आई हैं। हाल ही में दीपिका ने एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में बताया की- “जब भी रामायण वापस आएगा, चाहे वो टीवी या फिल्म के लिए हो, लोगों को आहत करने वाला है, क्योंकि आप उस रामायण को फिर से नहीं दोहराएंगे जो हमने बनाई थी।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हम लगातार हर साल या दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। रामायण एंटरटेनमेंट करने के लिए नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिससे आप सीख लेते हैं। यह एक किताब है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और यही हमारे संस्कार हैं।”
आदिपुरुष को लेकर दीपिका चिखलिया ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म को लगातार मिल रहे नेगेटिव रिव्यू और काम में बिजी होने के कारण फिलहाल उनका फिल्म देखना मुश्किल है।
बता दे की ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर जितना बज बना हुआ था। फिल्म ने उतना ही ख़राब प्रदर्शन कर दिया हैं। हाल ही में खबर यह भी सामने आई थी की फिल्म के कुछ डायलॉग में बदलाव किये जाएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म एम् किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार नहीं किया गया हैं।