Adipurush पर रामायण की सीता Dipika Chikhlia ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'रामायण एंटरटेनमेंट की चीज नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Adipurush पर रामायण की सीता Dipika Chikhlia ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- ‘रामायण एंटरटेनमेंट की चीज नहीं’

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आते के साथ ही जमकर विवादों में घिरा हुआ नजर आ

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आते के साथ ही जमकर विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा हैं। फिल्म के डायलॉग से लेकर फिल्म के कई सीन्स पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा हैं। मामला इस कदर बढ़ गया है की अब फिल्म को हाई कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं। इसी बीच टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया का भी अब आदिपुरुष पर गुस्सा छलकता हुआ दिख रहा हैं। जिसपर एक्ट्रेस जमकर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रही हैं। 
1687335693 309489664 121910563976942 2961716239204542793 n
दरअसल हाल ही में टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने आदिपुरुष पर अपन भड़ास निकाला था ऐसे में अब टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने भी आदिपुरुष पर अपनी राय रखती हुई नजर आई हैं। हाल ही में दीपिका ने एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में बताया की- “जब भी रामायण वापस आएगा, चाहे वो टीवी या फिल्म के लिए हो, लोगों को आहत करने वाला है, क्योंकि आप उस रामायण को फिर से नहीं दोहराएंगे जो हमने बनाई थी।”
1687335710 a day before ram navami dipika chikhlia recreates look of sita from ramayan 2023 03 29
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हम लगातार हर साल या दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। रामायण एंटरटेनमेंट करने के लिए नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिससे आप सीख लेते हैं। यह एक किताब है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और यही हमारे संस्कार हैं।” 
1687335725 dipikachikhliatopiwalaramayansitafanpage 87d03e0 1625640973460 sc cmprsd 40
आदिपुरुष को लेकर दीपिका चिखलिया ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म को लगातार मिल रहे नेगेटिव रिव्यू और काम में बिजी होने के कारण फिलहाल उनका फिल्म देखना मुश्किल है।
1687335735 183119
बता दे की ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर जितना बज बना हुआ था। फिल्म ने उतना ही ख़राब प्रदर्शन कर दिया हैं। हाल ही में खबर यह भी सामने आई थी की फिल्म के कुछ डायलॉग में बदलाव किये जाएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म एम् किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार नहीं किया गया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।