Dipika Chalakiyan ने एक बार फिर निभाया माता सीता का किरदार, एक्ट्रेस का ये रूप देख झूम उठे फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dipika Chalakiyan ने एक बार फिर निभाया माता सीता का किरदार, एक्ट्रेस का ये रूप देख झूम उठे फैंस

रामानंद सागर की ‘रामायण’ लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर टेलीकास्ट हुई तब इस सीरियल ने लोगों के

रामानंद सागर की ‘रामायण’ लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर टेलीकास्ट हुई तब इस सीरियल ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बनाई की, आज भी लोगों इसे याद कर ख़ुशी से झूम उठते है। वही रामायण की कहानी के साथ-साथ दर्शक सीरियल में कास्ट होने वाले सभी किरदारों से भी दर्शक इस कदर कनेक्ट हो गए थे की आज भी वो उन्हें माता सीता और राम के रूप में ही देखते हैं। ऐसे में में अब सीरियल में माता सीता बनी दीपिका चिखलिया ने बार और अपने उसी आइकोनिक किरदार में वापस लौट आई हैं। 
Throwback Thursday:इतने रुपये में बनता था रामानंद सागर की रामायण का एक  एपिसोड, कमाई का आंकड़ा तो कर देगा हैरान - Throwback Thursday Ramanand Sagar  Ramayan Episode Shooting Cost ...
दरअसल राम के किरदार में अरुण गोविल और माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया के शानदार अभिनय ने मानों कलयुग में साक्षात प्रभु के दर्शन करा दिए। जब ‘रामायण’ को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया। जिसको आज तीन साल पूरे हो चुके हैं। इसी खुशी में दीपिका चिखलिया ने एक पोस्ट के जरिए फिर अपने फैंस को माता सीता के किरदार के दर्शन कराए हैं।
1680075117 337177860 562498099193728 3020625265769419889 n
रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने टीवी पर रामायण के दूसरे प्रसारण के तीन साल पूरे होने पर एक वीडियो अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस माता सीता के किरदार में नजर आ रही हैं। 57 साल की उम्र में भी दीपिका ने माता सीता के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया है। वह वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्हें दोबारा इस रोल में देखकर फैंस फिर से उनके मां सीता वाले किरदार में खो गए हैं।

वही अब एक्ट्रेस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसपर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है की- वो पुराने दिन याद आ गए आपको देख के, ‘सच में जब बचपन में ये देखते थे न, तो रोने लग जाते थे आपको देखकर’। 
1680075148 1
1680075154 2
1680075159 333621454 731003191853406 824236070165211512 n
तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- आप ऐसा ही वीडियो बनाया करिए मैम,आपको इसी रूप में देखना चाहते हैं। आठ ही एक फैन ने तो यह तक लिख दिया की- सुबह-सुबह दर्शन हो गए आपको। वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस लगातर एक्ट्रेस के वीडियो पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।