रामानंद सागर की ‘रामायण’ लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर टेलीकास्ट हुई तब इस सीरियल ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बनाई की, आज भी लोगों इसे याद कर ख़ुशी से झूम उठते है। वही रामायण की कहानी के साथ-साथ दर्शक सीरियल में कास्ट होने वाले सभी किरदारों से भी दर्शक इस कदर कनेक्ट हो गए थे की आज भी वो उन्हें माता सीता और राम के रूप में ही देखते हैं। ऐसे में में अब सीरियल में माता सीता बनी दीपिका चिखलिया ने बार और अपने उसी आइकोनिक किरदार में वापस लौट आई हैं।
दरअसल राम के किरदार में अरुण गोविल और माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया के शानदार अभिनय ने मानों कलयुग में साक्षात प्रभु के दर्शन करा दिए। जब ‘रामायण’ को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया। जिसको आज तीन साल पूरे हो चुके हैं। इसी खुशी में दीपिका चिखलिया ने एक पोस्ट के जरिए फिर अपने फैंस को माता सीता के किरदार के दर्शन कराए हैं।
रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने टीवी पर रामायण के दूसरे प्रसारण के तीन साल पूरे होने पर एक वीडियो अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस माता सीता के किरदार में नजर आ रही हैं। 57 साल की उम्र में भी दीपिका ने माता सीता के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया है। वह वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्हें दोबारा इस रोल में देखकर फैंस फिर से उनके मां सीता वाले किरदार में खो गए हैं।
वही अब एक्ट्रेस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसपर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है की- वो पुराने दिन याद आ गए आपको देख के, ‘सच में जब बचपन में ये देखते थे न, तो रोने लग जाते थे आपको देखकर’।
तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- आप ऐसा ही वीडियो बनाया करिए मैम,आपको इसी रूप में देखना चाहते हैं। आठ ही एक फैन ने तो यह तक लिख दिया की- सुबह-सुबह दर्शन हो गए आपको। वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस लगातर एक्ट्रेस के वीडियो पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।