43 साल के एक्स बिग-बॉस कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन ने हाल ही में तीसरी शादी की है। राहुल ने मंगलवार को अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ शादी की है। बता दें कि राहुल महाजन ने अपनी से 18 साल छोटी मॉडल कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या लीना के साथ शादी के बंधन में बंधे है। नताल्या अभी महज 25 साल की हैं।
ये तीसरी शादी राहुल महाजन की
राहुल महाजन की ये तीसरी शादी है, उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से की थी और डिम्पी गांगुली से उन्होंने दूसरी शादी की थी जोकि एक रियालीटी शो के जरिए मिले थें।
राहुल महाजन की तीसरी शादी पर उनकी दूसरी और एक्स-वाइफ डिम्पी गांगुली का रिएक्शन आया है। एक इंटरव्यू के दौरान जब डिम्पी से कहा गया कि राहुल ने तीसरी शादी कर ली है तो वे पहले चौंकी और फिर हंस पड़ीं। हालांकि बाद में सीरियस होते हुए कहा, ”मुझे इस बात की खुशी है। उम्मीद करती हूं कि इस बार उनके चारों ओर खुशियां होंगी, जैसी मुझे मिल रही हैं। नए-नवेले कपल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
डिम्पी की मानें तो अब राहुल के साथ अब उनका कोई मनमुटाव नहीं है। वे राहुल को आशावादी बताते हुए कहती हैं, ”मैं जानती हूं कि शादी टूटने से इंसान पर क्या प्रभाव पड़ता है। फिर उनकी राहुल तो दो बार टूटी। बावजूद वे इसमें यकीन रखते हैं जो यह बताता है कि वे वाकई आशावादी हैं।”
डिम्पी ने उम्मीद जताते हुए आगे कहा, ”हो सकता है कि उनके राहुल की नई वाइफ साथ ऐसा डोमेस्टिक वॉयलेंस न हो। लोग बदल भी सकते हैं। दोनों के लिए मेरी यही कामना है कि उनके बीच ऐसा कुछ न हो। क्योंकि यह बहुत बुरी चीज है।”
https://www.instagram.com/p/BpXtxY-nMQl/?utm_source=ig_embed
भले ही डिम्पी और राहुल ने रियलिटी शो में सबके आगे शादी की हो लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। डिम्पी ने मीडिया को अपने जख्म भी दिखाए थे। दोनों के बीच में हालात ज्यादा खराब होने की वजह से इन्होंने तलाक ले लिया था। फिलहाल तो डिम्पी फ्रांस में अपनी बच्ची और पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
https://www.instagram.com/p/BpXsJP9Hlde/?utm_source=ig_embed