राहुल महाजन की तीसरी शादी पर उनकी एक्स पत्नी डिम्पी ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल महाजन की तीसरी शादी पर उनकी एक्स पत्नी डिम्पी ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

43 साल के एक्स बिग-बॉस कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन ने हाल ही में तीसरी शादी की है।

43 साल के एक्स बिग-बॉस कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन ने हाल ही में तीसरी शादी की है। राहुल ने मंगलवार को अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ शादी की है। बता दें कि राहुल महाजन ने अपनी से 18 साल छोटी मॉडल कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या लीना के साथ शादी के बंधन में बंधे है। नताल्या अभी महज 25 साल की हैं।

rahulmahs 1543058537

ये तीसरी शादी राहुल महाजन की

राहुल महाजन की ये तीसरी शादी है, उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से की थी और डिम्पी गांगुली से उन्होंने दूसरी शादी की थी जोकि एक रियालीटी शो के जरिए मिले थें।

10 03 435111970r3 ll

राहुल महाजन की तीसरी शादी पर उनकी दूसरी और एक्स-वाइफ डिम्पी गांगुली का रिएक्शन आया है। एक इंटरव्यू के दौरान जब डिम्पी से कहा गया कि राहुल ने तीसरी शादी कर ली है तो वे पहले चौंकी और फिर हंस पड़ीं। हालांकि बाद में सीरियस होते हुए कहा, ”मुझे इस बात की खुशी है। उम्मीद करती हूं कि इस बार उनके चारों ओर खुशियां होंगी, जैसी मुझे मिल रही हैं। नए-नवेले कपल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

Rahul Mahajan EX Wife Dimpy Ganguly 1543034683

डिम्पी की मानें तो अब राहुल के साथ अब उनका कोई मनमुटाव नहीं है। वे राहुल को आशावादी बताते हुए कहती हैं, ”मैं जानती हूं कि शादी टूटने से इंसान पर क्या प्रभाव पड़ता है। फिर उनकी राहुल तो दो बार टूटी। बावजूद वे इसमें यकीन रखते हैं जो यह बताता है कि वे वाकई आशावादी हैं।”

Rahul Mahajan EX Wife Dimpy Ganguly 1543034724

डिम्पी ने उम्मीद जताते हुए आगे कहा, ”हो सकता है कि उनके राहुल की नई वाइफ साथ ऐसा डोमेस्टिक वॉयलेंस न हो। लोग बदल भी सकते हैं। दोनों के लिए मेरी यही कामना है कि उनके बीच ऐसा कुछ न हो। क्योंकि यह बहुत बुरी चीज है।”

https://www.instagram.com/p/BpXtxY-nMQl/?utm_source=ig_embed

भले ही डिम्पी और राहुल ने रियलिटी शो में सबके आगे शादी की हो लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। डिम्पी ने मीडिया को अपने जख्म भी दिखाए थे। दोनों के बीच में हालात ज्यादा खराब होने की वजह से इन्होंने तलाक ले लिया था। फिलहाल तो डिम्पी फ्रांस में अपनी बच्ची और पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BpXsJP9Hlde/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।