भारत में शराब बैन को लेकर Diljit Dosanjh का खुला चैलेंज, बोले- 'जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में शराब बैन को लेकर Diljit Dosanjh का खुला चैलेंज, बोले- ‘जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. उनके कॉन्सर्ट देश के अलग-अलग

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. विदेशों में अपने कॉन्सर्ट्स से फैंस का दिल जीतने के बाद अब वे भारत में अपने कॉन्सर्ट के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में परफॉर्म कर रहे हैं. 15 नवंबर को उनका कॉन्सर्ट हैदराबाद में था. इसी के चलते तेलंगाना सरकार ने इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को एक नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि सिंगर शराब, ड्रेग्स और हिंसा वाले गाने नहीं गा सकते.

जारी नोटिस में उन गानों के नाम भी शामिल था, जिनमें ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का जिक्र था. इसको लेकर दिलजीत दोसांझ ने अपने गुस्सा भी जाहिर किया था और कॉन्सर्ट के दौरान अपने कई गानों के लिरिक्स में बदलाव भी किए. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो उनके फैंस का ध्यान खींच रहा है, जिनमें दिलजीत दोसांझ भारत में शराब बैन को लेकर एक खुला चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

दिलजीत ने सरकार पर कसा तंज

वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत सरकार पर तंज करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘एक खुशखबरी ये है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है’. ये सुनकर उनके फैंस हूटिंग करने लगे. फिर दिलजीत कहते हैं, ‘एक और बड़ी खुशखबरी है. वो ये कि आज भी मैं शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा’. फिर उन्होंने पूछा, ‘क्या तुम लोग जानते हो, क्यों नहीं गाऊंगा? इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है. वैसे, मैंने डिवोशनल गाने भी कई गाए हैं. पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने गाए, एक शिव बाबा पर और दूसरा गुरुनानक बाबा पर’.

नोटिस मिलने पर जाहिर किया गुस्सा

सिंगर आगे कहते हैं, ‘लेकिन किसी ने इस पर बात नहीं की. हर कोई टीवी पर बैठकर ‘पटियाला पेग’ पर चर्चा कर रहा है. एक एंकर कह रहे थे कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसे बदनाम कर देते हो. लेकिन सिंगर को आप शराब पर गाने के लिए फेमस कर रहे हो. मैं किसी को फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लिया या नहीं. मैं बस गाना गा रहा हूं. बॉलीवुड में शराब पर कई गाने हैं, मेरा एक गाना है और कुछ गाने होंगे बस’. दिलजीत ने कहा कि वो शराब पर गाने नहीं गाएंगे. उन्होंने बताया कि वो खुद शराब नहीं पीते’.

दिलजीत दोसांझ का खुला चैलेंज

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के सितारे शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं करते. उन्होंने यह भी कहा कि वो जहां भी जाते हैं, चुपचाप अपना शो करते हैं और चले जाते हैं, लेकिन लोग उन्हें क्यों परेशान करते हैं. उन्होंने एक मूवमेंट शुरू करने की बात की, जिसमें अगर सभी राज्य खुद को ड्राय स्टेट घोषित कर दें, तो वो अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे. दिलजीत ने ये भी कहा कि कोरोना के दौरान सब कुछ बंद हो गया था, लेकिन शराब के ठेके नहीं बंद हुए. उन्होंने यूथ को पागल नहीं बनाने की बात की.

अगर होता है ऐसे तो कभी ने गाएंगे शराब पर गाने

उन्होंने कहा कि अगर उनके शो में ड्राय डे घोषित किया जाए, तो वो शराब पर गाना नहीं गाएंगे. उनके लिए गाने बदलना बहुत आसान है, क्योंकि वो नए कलाकार नहीं हैं. उन्होंने गुजरात सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि अगर गुजरात ड्राय स्टेट है, तो वो इसका फैन बन गए हैं और चाहते हैं कि अमृतसर भी ड्राय स्टेट बन जाए. उन्होंने कहा कि अगर सारे ठेके बंद हो जाएं, तो वो शराब पर गाने बदल देंगे और शराब पर गाने नहीं गाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।