पिछले कुछ महीनों से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं। वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके इवेंट में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस टूर के दौरान सिंगर और भी कई कारणों से लाइमलाइट में रहे। तेलंगाना सरकार से दिलजीत को लीगल नोटिस मिला था। अब तमाम विवादों के बीच ग्लोबल आइकन बन चुके दिलजीत ने अपने शो से एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस बीच टेंशन का माहौल बन गया है।
दिलजीत दोसांझ ने क्यों कहा वे भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे?
दरअसल पंजाबी सुपरस्टार ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जब तक सरकार भारत में संगीत कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में फिर से एक म्यूजिक कॉनसर्ट नहीं करेंगे. बता दें कि दिलजीत ने यह बयान शनिवार रात चंडीगढ़ में परफॉर्म करते हुए दिया. कॉन्सर्ट से एक फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, दिलजीत दोसांझ स्टेज से देश में खराब इंफ्रॉस्ट्रक्चर पर अपनी निराशा जहारि की. दिलजीत ने कहा “मैं डेजिग्नेटेड अधिकारिय़ों को बताना चाहता हूं कि भारत के पास लाइव शो के लिए इंफ्रॉस्ट्रक्चर नहीं है. यह एक बड़ा रेवेन्यू जेनरेट करने वाला स्पेस है. यह कई लोगों को रोजगार भी देता है. प्लीज इस स्पेस पर भी फोकस करें.”
दिलजीत ने आगे कहा,“मैं बीच में एक स्टेज सेट अप करने की कोशिश करूंगा, जबकि भीड़ इसके चारों ओर डिस्ट्रिब्यूट हो. जब तक यहां हालात नहीं सुधरेंगे मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने के बजाय बुनियादी ढांचे में सुधार करें.”
चंडीगढ़ इवेंट में इन गानों पर लगी थी पाबंदी
चंडीगढ़ में दिलजीत 14 दिसंबर को एक कॉन्सर्ट करने वाले थे। इससे पहले उनके प्रोग्राम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। तेलंगाना के बाद चंडीगढ़ में भी दिलजीत के शराब या नशे को बढ़ावा देने वाले गानों को न गाने की बात कही थी।