दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिलजीत पर इनकम टैक्स को लेकर आरोप लगे जिसे गलत साबित करने के लिए एक्टर ने सरकार की तरफ से दिए गए सर्टिफिकेट को शेयर किया है। इस सर्टिफिकेट के जरिए सरकार ने दिलजीत को उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा है।
दिलजीत ने अपनी सफाई देते हुए ट्वीट किया, ‘ऐसा मैंने कभी नहीं किया लेकिन ये लो। आज हालत ऐसे बन गए हैं कि अपने आप को भारत का नागरिक हो का सबूत देना पड़ रहा है। इतनी नफरत ना फैलाओ। हवा में तीर नहीं चलाते।’
दिलजीत ने एक और ट्वीट किया, ‘ये लो मेरा प्लैटिनम सर्टिफिकेट। ट्विटर पर खुद को देशभक्त कहने से आप देशभक्त नहीं बन जाते। उसके लिए काम करना पड़ता है।’
इस लिस्ट के हिसाब से दिलजीत दोसांझ ने एक करोड़ से ज्यादा का टैक्स भरा है। उनके इस ट्वीट को लेकर भी कुछ लोगों ने दिलजीत को घेरा, क्योंकि सर्टिफिकेट में उनका नाम दलजीत लिखा हुआ है। वहीं, कई लोगों ने दिलजीत से कहा कि उन्हें इन सब बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ हाल ही में किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने गए थे। वहां किसानों के बीच बैठे हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं। उन्होंने आंदोलन के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट करने का ऐलान किया था। इसके बाद लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी नाम के संगठन ने उनके खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत पर UK और कैनडा से अवैध फंडिंग का आरोप लगाया। इसके बाद आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू की है। लोग कह रहे हैं कि दिलजीत ने इन्हीं आरोपों के मद्देनजर अपना ये सर्टिफिकेट शेयर किया है।