स्टेज पर गाते-गाते गिर पड़े Diljit Dosanjh, फिर किसे ठहराया जिम्मेदार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टेज पर गाते-गाते गिर पड़े Diljit Dosanjh, फिर किसे ठहराया जिम्मेदार?

स्टेज पर गिरने के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने नहीं रोकी परफॉर्मेंस, जानें क्या कहा

पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। हर कोई उनके कॉन्सर्ट में जाने के लिए अलग-अलग इंतजाम कर रहा है और टिकट पाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। कई सालों बाद किसी सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए ऐसा क्रेज देखने को मिला है। भारत हो या विदेश, दिलजीत दोसांझ की पॉपुलैरिटी दूसरे सेलेब्स से कहीं ज्यादा है।

Diljit Dosanjh fell during his Live concert in Ahmedabad! Bro fell at the right lyrics “Hor Kisi te Dul gaya”!!
byu/TheCalm_Wave inBollyBlindsNGossip

स्टेज पर फिसलने के बावजूद नहीं रुका गाना

17 नवंबर को वे अहमदाबाद में परफॉर्म कर रहे थे। जब वे स्टेज पर अपना हिट गाना ‘पटियाला पैग’ गाते हुए घूम रहे थे, तो अचानक उनका पैर फिसल गया। दिलजीत का संतुलन बिगड़ गया और वे 2 सेकंड के लिए फिसल गए। हालांकि, इससे उनकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा। कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने फिर से गाना शुरू किया।

diljitdosanjhconcert

दिलजीत ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

दिलजीत गाना गा रहे थे और दर्शकों से बातचीत कर रहे थे, और डांस स्टेप्स भी कर रहे थे। इस मल्टीटास्किंग के कारण दिलजीत दोसांझ मुंह के बल गिर पड़े। अब एक्टर का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वह कैसे गिरे? उन्होंने खुद फैन्स को अपने गिरने की वजह बताई। दरअसल, स्टेज पर जैसे ही उनका पैर फिसला, सिंगर खड़े हो गए और ऑर्गनाइजर से कहा, ‘आप लोग जो ये आग छोड़ते हो, मत छोड़ो। फिर तेल आता है यहां तक।’ हालांकि, इस दौरान दिलजीत को चोट नहीं आई और उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि वह ठीक हैं और इसके बाद उन्होंने फिर से परफॉर्म करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।