दिलजीत दोसांझ को बॉलीवुड स्टार बनने की नहीं है इच्छा, बोले कोई फिक्र नहीं काम मिलेगा या नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिलजीत दोसांझ को बॉलीवुड स्टार बनने की नहीं है इच्छा, बोले कोई फिक्र नहीं काम मिलेगा या नहीं

दिलजीत दोसांझ ने बहुत ही बेबाकी से जवाब देते हुए बातों ही बातों में बॉलीवुड पर तंज कसते

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों बॉलीवुड में भी अपनी जगह मजबूत कर रहे है। वो अब तक उड़ता पंजाब और गुड न्यूज़ समेत कई सुपरहिट फिल्मो का हिस्सा रह चुके है। ऐसे में अब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपनी राय रखी है। बता दे, दिलजीत दोसांझ बहुत ही बेबाकी और प्यार से किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से बिलकुल भी नहीं कतराते। 
1632204548 diljit dosanjh 1
हाल ही में दिलजीत से जब बॉलीवुड में काम करने को लेकर उनके अनुभव और साथ ही हिंदी फिल्में करना उनके लिए कितना मायने रखता है पूछा गया तो इस बात पर जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने बहुत ही बेबाकी से जवाब देते हुए बातों ही बातों में बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है। दिलजीत ने न सिर्फ बॉलीवुड को लेकर खुलासे किए बल्कि ये भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड में बड़ा स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं है। 
1632204569 diljit dosanjh balay
दिलजीत ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं है। मुझे अपने संगीत से प्यार है और ये मैं बिना किसी के कहे तैयार कर सकता हूं, कोई भी सुपरस्टार मुझे ये नहीं बता सकता कि मेरा संगीत चलेगा या नहीं। किसी और का गाना बेहतर काम करेगा। इनमें से कुछ भी मुझ पर काम नहीं करता है। पंजाबी कलाकार बिलकुल स्वतंत्र हैं। हमें कोई भी नहीं रोक सकता। मुझे कोई संगीत बनाने से नहीं रोक सकता। मैं तब तक म्यूजिक बनाऊंगा जब तक मैं चाहता हूं और जब तक रब साथ रहेगा। मुझे इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि मुझे बॉलीवुड में काम मिलेगा या नहीं।’
1632204588 gettyimages 1161863705
इस बातचीत के दौरान जब दिलजीत दोसांझ से उनके बॉलीवुड में काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो वह हंस पड़े और उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इसके बारे में बात करूंगा तो ये एक बड़ी बात बन जाएगी। मुझे लगता है इन सब बातों से दूर रहना बेहतर है। आपकी आंखे कभी- कभी सब बता देती हैं। शब्दों का इस्तेमाल ज़रूरी नहीं है। बॉलीवुड में यह जरूरी नहीं है कि आपको डॉयलॉग मिलें। आपके पास आपका चेहरा, एक्सप्रेशंस और आपकी आंखें हैं, जो सब कुछ जाहिर कर देती हैं। मैं किसी एक्टर या डायरेक्टर का दीवाना नहीं हूं। वे अपने घरों में सुपरस्टार हो सकते हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।