Diljit Dosanjh Birthday: दिलजीत नहीं है असली नाम,बर्थडे पर जानें सिंगर से जुड़े ये खास फैक्ट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh Birthday: दिलजीत नहीं है असली नाम,बर्थडे पर जानें सिंगर से जुड़े ये खास फैक्ट्स

343111618237478218937905980114793430031196n

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, एक्टर 6 जनवरी को अपना बर्थडे मनाने जा रहे हैं, ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं

472317448184841446630057478266014047488166362n

दिलजीत दोसांझ का असली नाम दिलजीत नहीं है, म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले सिंगर ने अपना नाम बदल लिया था, उनका असली नाम दलजीत सिंह दोसांझ है

469181971184779097630057475678378546663355473n

दिलजीत दोसांझ पहले सिख सेलिब्रेटी हैं जिनका पगड़ी वाला वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद में लगा है

469181971184779097630057475678378546663355473n

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, उन्होंने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है, सिंगर ने खुद कई बार ये भी कबूल किया है कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है

4318987552837311580867397151425046644814043n

सिंगर एक बड़े स्नीकरहेड हैं, उनके पास एडिडास यीजी 750 बूस्ट की सबसे महंगी जोड़ी में से एक है, इसकी कीमत लगभग 5.9 लाख रुपए है

430789039929958995011762984401596639211513n

म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले दिलजीत लोकल गुरुद्वारों में कीर्तन गाते थे, लोगों की वाहवाही ने उन्हें हौसला दिया और उन्होंने वेडिंग फंक्शन्स में गाना शुरू कर दिया था

464985237184717058410057473325551635635511190n

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं, उनके घर में कौन-कौन हैं, उन्होंने शादी की या नहीं, इस बारे में उन्होंने कभी कोई खुलासा नहीं किया

29457074617317600038265582985135561839719671n

हालांकि 2024 में यूके कंसर्ट के दौरान दिलजीत ने फैंस को अपनी और बहन से इंट्रोड्यूस करवाया था, ये पहली बार था जब सिंगर ने अपनी फैमिली के बारे में पब्लिकली बात की थी

466030527184739369260057478412367187432085169n

दिलजीत दोसांझ ने साल 2013 में अपने जन्मदिन पर सांझ फाउंडेशन की शुरुआत की थी, ये एक एनजीओ है जो वंचित बच्चों और सीनियर सिटीजन्स के साथ काम करता है

470908903184813612990057477379690423452319337n

दिलजीत दोसांझ का नाम भारत के टॉप सबसे अमीर सिंगरों में शुमार होता है, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर 172 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं

472389302184828431160103962105741934465511949n5 Types of Anarkali: वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करें ये 5 तरह के अनारकली सूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।