Diljit Dosanjh के New Look से इंप्रेस नहीं हुए फैंस, प्राइवेट जैट में पॉपुलर सिंगर ने दिखाया अपना स्वैग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh के New Look से इंप्रेस नहीं हुए फैंस, प्राइवेट जैट में पॉपुलर सिंगर ने दिखाया अपना स्वैग

दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ से उनका नया लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सिंगर का कोई गाना हो या फोटो चंद मिनटो में इंटरनेट वर्ल्ड वायरल हो जाता है। वैसे दिलजीत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चमकीला को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। मगर इसी बीच फिल्म के पोस्टर रिलीज से पहले ही दिलजीत की लुक वायरल हो गया है जिसने फैंस की सारी उम्मीदें पर पानी फेर दिया है।
1672835129 317607548 811650933468014 3024062964725739054 n
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह नए लुक में दिख रहे हैं। व्हाइट हुडी और चेक पैंट में दिलजीत का स्वैग से भरा अंदाज देख लोगों का मूड खराब हो गया है। उनके इस नए लुक को देखकर कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो तो कुछ लोगों को उनका ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है। 

अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में पंजाबी में लिखा, “काडे बिल्लो सी साइड काडे जेट ते” दिलजीत ने इन तस्वीरों में प्लेन में ट्रैवल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटोज में प्लेन की झलक भी दिखाई है। उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘नया लुक नहीं जच रहा पाजी।’ तो वहीं कॉमेंट में कुछ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि दिलजीत ने अपने बाल कटवा दिए हैं क्या?
1672835397 6d4626d7 7766 4eb1 917c e0ff7d88e341
1672835402 4faf2829 78a3 4f90 92ac c7edd7fe7068
बता दें कि फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी। ‘चमकीला’ की कहानी पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बेस्ड है। मशहूर फिल्म मेकर  इम्तियाज अली और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने जब आपस में मिलकर इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग दो साल पहले की थी। इम्तियाज अली के भाई साजिद अली को इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।