Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का Dilip Joshi ने भी छोड़ा साथ, जेठालाल ने मेकर्स को दिया बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का Dilip Joshi ने भी छोड़ा साथ, जेठालाल ने मेकर्स को दिया बड़ा झटका

सोनी टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो के मेकर्स को आए दिन बड़े-बड़े झटके लगते हुए देखने को मिल रहे हैं। पहले जहां शो की जान दया बेन यानी दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया तो वही उसके बाद लगातर से दिलीप जोशी रौशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री के साथ-साथ अंजली मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया हैं। जिसके बाद अब शो के मेकर्स को एक और बड़ा झटका लगत हुए देखने को मिल रहा हैं। जहां शो के जान जेठालाल भी जल्द ही शो को अलविदा कहते हुए देखें जाएंगे।

image 3216670

दरअसल दिशा वकानी के बाद दिलीप जोशी ही हैं, जो इस शो की असली जान बन गए हैं। वह सालों से इस सीरियल में जेठालाल का रोल निभाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं, लेकिन अब अभिनेता ने इस सीरियल से दूरी बना ली है। दरअसल एक्टर को लेकर अब यह खबर सामने आ रही हैं की दिलीप जोशी ने शो से ब्रेक ले लिया हैं। जिसे सुनने के बाद मेकर्स को अब बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा हैं।

image 9644446

बता दे की मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा हैं की दिलीप जोशी ने इस शो से एक लंबा ब्रेक लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी काम से ब्रेक मिलने के बाद परिवार के साथ तंजानिया गए हैं। वो धार्मिक ट्रिप पर हैं और वहां स्वामीनारायण मंदिर में होने वाले फंक्शन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दिलीप जोशी अबू धाबी भी जाएंगे। इससे साफ है आने वाले कुछ एपिसोड में दिलीप जोशी नजर नहीं आएंगे। बता दें कि दिलीप जोशी बीते दिन एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी सेट पर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद से ही उनके शो छोड़ने की अफवाह चल रही थी।

image 3235204

बता दे की दिलीप जोशी सालों से इस शो में काम कर रहे हैं। जहां उनके करैक्टर जेठालाल के किरदार पर ही सीरियल की कहानी इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखती हैं। दअरसल शो से जब दया बेन यानी दिशा वकानी एग्जिट की थी तब शो की टीआरपी काफी ज्यादा गिर गयी थी।

image 5194147

ऐसे में अब जेठालाल के जाने से शो की टीआरपी वापस से काफी ज्यादा गिर सकती हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं। बता दे की इन दिनों सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 के अंदर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।