Dileep Shankar Death: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dileep Shankar Death: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

दिलीप शंकर की रहस्यमयी मौत, होटल के कमरे में मिला शव

मलयालम फिल्म और टीवी एक्टर दिलीप शंकर (Dileep Shankar) 29 दिसंबर की सुबह अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए। होटल के कमरे से उनका शव बरामद किया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दिलीप शंकर ने आत्महत्या की है या यह स्वाभाविक मौत है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत पर फैन्स शोक जता रहे हैं।

dileepsankaractor168110392130776452144782015816149773565

2 दिन से होटल रूम से बाहर नहीं आए थे दिलीप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अपने सीरियल पंचगनी की शूटिंग के लिए इसी होटल में ठहरे हुए थे। जब होटल स्टाफ को कमरे से दुर्गंध आने लगी तो उनकी मौत की जानकारी सामने आई। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों से होटल के कमरे से बाहर आते नहीं देखा गया था। दिलीप के निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं।

dileepsankaractor168076935430748386692646821456149773565

मौत की जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पंचाग्नि’ के निर्देशक ने बताया कि शंकर गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, बीमारी का विवरण अभी भी अज्ञात है। पुलिस ने अभिनेता के अचानक निधन की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लगाया गया है।

dileepsankaractor168059048030733381584430241936149773565

इन पॉपुलर सीरियल में नजर आ चुके हैं एक्टर

दिलीप शंकर अपने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अम्मारियाथे’ और ‘पंचगनी’ के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह कई अन्य मलयालम शो का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में आए शो अम्मारियाथे में उनके पीटर के किरदार को पसंद किया गया था। दिलीप की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इसमें चप्पा कुरिशु और नॉर्थ 24 शामिल हैं। वैसे एक्टर की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।