क्या आप जानते है इस 'टॉप-अभिनेत्री' के लिए भी बनवाया गया है 'मंदिर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते है इस ‘टॉप-अभिनेत्री’ के लिए भी बनवाया गया है ‘मंदिर’

NULL

आपने ये तो सुना ही होगा की फैन्स अपने सुपरस्टार्स को बेहद चाहते है और दीवानगी की हद तो तब है जब उनके लिए मंदिर तक बनवा दिए जाते है। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे अभिनेताओं को लोग भगवान की तरह पूजते है और इस बात के आपको अनेक उदाहरण मिल जायेंगे पर क्या आप जानते है कुछ अभिनेत्रियाँ भी ऐसी है जिनके लिए मंदिर बनवाये गए है। जी हाँ फैन्स की दीवानगी सिर्फ अभिनेताओं के लिए नहीं अभिनेत्रिओं के लिए भी जबरदस्त है।

mहम बात कर रहे है अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के बारे में जिनके लिए फैन्स मंदिर बनवाने में लगे हुए थे पर हंसिका ने इस बात का सख्त विरोध किया और कोर्ट के निर्णय के बात उनके फैन्स को मंदिर बनाने से रोक दिया गया।

5 34आप कह सकते है फैन्स को इस बात से काफी निराशा हुई होगी और हंसिका भी ये कारनामा होने देती तो ये उनके लिए बेशक एक अविश्वसनीय उपलब्धि होती।

4 53लेकिन हंसिका का मानना है की अभी वो इस लायक नहीं है की उनके नाम का मंदिर बनाया जाए और अभी उन्हें लम्बा सफ़र तय करना है। आपको बता दें इस मंदिर में हंसिका की बाकायदा मूर्ति लगवाकर पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम फैन्स तय कर चुके थे पर हंसिका और उनके परिवार के विरोध पर ये मंदिर नहीं बनवाया जा सका।

3 55साथ ही आपको ये जानकार हैरानी होगी की बॉलीवुड में कुछ खास कमाल न कर पाने वाली हंसिका साउथ इंडियन सिनेमा की सुपर स्टार है और इन्स्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

1 111यही नहीं हंसिका साउथ इंडियन सिनेमा में एक फिल्म के लिए करीब 8० लाख से 4 करोड़ रूपए की फीस चार्ज करती है।

2 88हंसिका मोटवानी सिन्धी धर्म से ताल्लुक रखती है पर बौध धर्म की अनुयायी है। एक बाल कलाकार के रूप में इन्हें टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।