इस हसीना संग किसिंग सीन के लिए Kartik Aaryan ने लिए थे 37 टेक, डायरेक्टर भी हो गए थे परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस हसीना संग किसिंग सीन के लिए Kartik Aaryan ने लिए थे 37 टेक, डायरेक्टर भी हो गए थे परेशान

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉड फादर

बॉलीवुड एक्टर
कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी
गॉड फादर के इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाले कार्तिक आर्यन आज दर्शकों से लेकर
फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं। फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस ने कार्तिक को
सुपरस्टार बना दिया है। अपनी दमदार एक्टिंग से कम वक्त में लोगों के दिलों में
अपनी जगह बनाने वाले कार्तिक से जुड़ा आज एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे है जिसे
सुनकर शायद आप दंग रह जाएंगे।

1669098667 289258224 434376394902909 4579144680407714215 n

फिल्मों में चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो की इमेज बना चुके
कार्तिक आर्यन ने अपनी तमाम फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं लेकिन एक्टर की लाइफ
में एक वक्त ऐसा भी था जब वो किसिंग सीन के नाम से ही घबरा गए थे और उन्होंने एक
किसिंग सीन के लिए 37 टेक लिए थे। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर भी कार्तिक की
इस तरह से काफी नाराज हो गए थे।

Kaanchi (2014) - IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म कांचीः द अनब्रेकेबल में कार्तिक
आर्यन ने एक किसिंग सीन के लिए 37 टेक लिए थे। हिन्दी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर
सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म
कांचीः द
अनब्रेकेबल
में कार्तिक को लीड
एक्ट्रेस मिष्टी के साथ किसिंग सीन करना था मगर इस एक सीन को करने में कार्तिक के
पसीने छूट गए थे।    

Kaanchi: The Unbreakable | Apple TV (NA)  

दरअसल, रोमांटिक हीरो की इमेज रखने वाले कार्तिक आर्यन को किस करना ही नहीं
आता था जिस वजह से वो टेक पर टेक दिए जा रहे थे और सुभाष घई उनके सीन को रिजेक्ट
करते जा रहे थे। कार्तिक के इतने टेक लेने से सुभाष घई को काफी गुस्सा भी आ गया
था। हालांकि इतने टेक के बाद डायरेक्टर को अपना एक परफेक्ट शॉट मिल गया था।

1669099365 g

इस बारे में कार्तिक ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उन्होंने बताया कि
सुभाष जी सीन में एक पैशनेट वाला किस चाहते थे
और मुझे किस करना नहीं आता था। इतने रीटेक के बाद मैं उनसे पूछने वाला था कि सर आप
ही करके दिखा दो कैसे करना है
? एक किसिंग सीन
इतनी बड़ी सिरदर्दी होगा ये मैंने कभी सोचा भी नहीं था। आखिरकार 37 रीटेक के बाद
उन्हें वो शॉट मिल गया जैसा वह चाहते थे।

1669098969 312685401 2298337850327380 7967223469694851163 n

वैसे कार्तिक आर्यन ने अब तक अपने फिल्मी करियर में भूल भुलैया 2के अलावा प्यार का पंचनामा‘, ‘प्यार का पंचनामा 2‘, ‘आकाशवाणी‘, ‘लव आजकल‘, ‘धमाका‘, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘, ‘पति पत्नी और वो‘, ‘लुका छिपीजैसी फिल्मों से लोगों का
दिल जीता हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही फिल्म
फ्रेडीमें नजर आएंगे। इसके अलावा कार्तिक शहजादाऔर सत्यप्रेम की कथामें भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।