बॉलीवुड एक्टर
कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी
गॉड फादर के इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाले कार्तिक आर्यन आज दर्शकों से लेकर
फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं। फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस ने कार्तिक को
सुपरस्टार बना दिया है। अपनी दमदार एक्टिंग से कम वक्त में लोगों के दिलों में
अपनी जगह बनाने वाले कार्तिक से जुड़ा आज एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे है जिसे
सुनकर शायद आप दंग रह जाएंगे।
फिल्मों में चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो की इमेज बना चुके
कार्तिक आर्यन ने अपनी तमाम फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं लेकिन एक्टर की लाइफ
में एक वक्त ऐसा भी था जब वो किसिंग सीन के नाम से ही घबरा गए थे और उन्होंने एक
किसिंग सीन के लिए 37 टेक लिए थे। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर भी कार्तिक की
इस तरह से काफी नाराज हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांचीः द अनब्रेकेबल‘ में कार्तिक
आर्यन ने एक किसिंग सीन के लिए 37 टेक लिए थे। हिन्दी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर
सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कांचीः द
अनब्रेकेबल‘ में कार्तिक को लीड
एक्ट्रेस मिष्टी के साथ किसिंग सीन करना था मगर इस एक सीन को करने में कार्तिक के
पसीने छूट गए थे।
दरअसल, रोमांटिक हीरो की इमेज रखने वाले कार्तिक आर्यन को किस करना ही नहीं
आता था जिस वजह से वो टेक पर टेक दिए जा रहे थे और सुभाष घई उनके सीन को रिजेक्ट
करते जा रहे थे। कार्तिक के इतने टेक लेने से सुभाष घई को काफी गुस्सा भी आ गया
था। हालांकि इतने टेक के बाद डायरेक्टर को अपना एक परफेक्ट शॉट मिल गया था।
इस बारे में कार्तिक ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उन्होंने बताया कि
‘सुभाष जी सीन में एक पैशनेट वाला किस चाहते थे
और मुझे किस करना नहीं आता था। इतने रीटेक के बाद मैं उनसे पूछने वाला था कि सर आप
ही करके दिखा दो कैसे करना है? एक किसिंग सीन
इतनी बड़ी सिरदर्दी होगा ये मैंने कभी सोचा भी नहीं था। आखिरकार 37 रीटेक के बाद
उन्हें वो शॉट मिल गया जैसा वह चाहते थे।‘
वैसे कार्तिक आर्यन ने अब तक अपने फिल्मी करियर में ‘भूल भुलैया 2‘ के अलावा ‘प्यार का पंचनामा‘, ‘प्यार का पंचनामा 2‘, ‘आकाशवाणी‘, ‘लव आजकल‘, ‘धमाका‘, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘, ‘पति पत्नी और वो‘, ‘लुका छिपी‘ जैसी फिल्मों से लोगों का
दिल जीता हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही फिल्म ‘फ्रेडी‘ में नजर आएंगे। इसके अलावा कार्तिक ‘शहजादा‘ और ‘सत्यप्रेम की कथा‘ में भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।