Chahatt Khanna को Tihar Jail में घुटनों के बल बैठकर Sukesh Chandrashekhar ने किया था प्रोपोज़? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chahatt Khanna को Tihar jail में घुटनों के बल बैठकर Sukesh Chandrashekhar ने किया था प्रोपोज़?

आपको बता दें, सुकेश इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। लेकिन खबरों की मानें तो, चाहत खन्ना

मनी लॉन्ड्रिंग मामले ने काफी वक़्त से सबका ध्यान खिंचा हुआ है। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई हसीनाओं का नाम ऐसे जुड़ा कि सबकी लाइफ मुश्किल में आ गई है। जैकलीन फर्नांडीज  और नोरा फतेही के अलावा टीवी की कई मशहूर एक्ट्रेस के सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन होने की खबर सामने आ चुकी है। चाहे फिर वो निक्की तम्बोली हो या चाहत खन्ना, सभी का नाम सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है।
1674892393 118826828 1008432706262387 4550332325647067212 n 
आपको बता दें, सुकेश इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। लेकिन खबरों की मानें तो, चाहत खन्ना कथित तौर पर उनसे जेल में मुलाकात कर चुकी हैं। वहीं, अब चाहत खन्ना ने अब सुकेश को लेकर एक बड़ा शॉकिंग खुलासा किया है। दरअसल, चाहत खन्ना ने हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है। इसके अलावा चाहत ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुद को पीड़ित बताया और कहा कि मैं चाहती हूं कि दुनिया को मेरी कहानी भी पता चले। चाहत का कहना है कि 2018 में उन्हें जज के तौर पर दिल्ली के एक स्कूल के प्रोग्राम में शामिल होने का फोन आया। 
1674892504 316172091 6330819330268111 326471198949194312 n
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने 18 मई 2018 में दिल्ली में ट्रैवल किया था। मुंबई एयरपोर्ट पर मैं एंजेल खान नाम की एक महिला से मिली, जिसने कहा कि वो मेरे साथ प्रोग्राम में जाएगी। जब हम दिल्ली में उतरे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली। लेकिन थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए और उसने कहा कि हमें कार बदलनी होगी, क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। फिर हम एक ग्रे इनोवा में चले गए और कुछ सेकंड के अंदर मुझे एहसास हुआ कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं। जब मैंने इस बारे में पूछा, तो मुझे कहा गया कि हमें जेल के रास्ते स्कूल में एंट्री करनी होगी।’
1674892517 325769912 206588018600635 2946947735002428273 n
आपको बता दें, एंजेल कोई और नहीं बल्कि पिंकी ईरानी थी, जिसने कई एक्ट्रेसेस की मुलाकात सुकेश से करवाई थी। चाहत के मुताबिक, जब उन्हें ये एहसास हुआ कि वो तिहाड़ में है, उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया और कार को रोकने के लिए भी कहा। लेकिन पिंकी ईरानी चाहत को शांत करती रही और इससे पहले कि वो कुछ समझ पाती, एक्ट्रेस तिहाड़ जेल के अंदर थी। 
1674892551 314426595 696697005394927 349692753249679823 n
चाहत ने आगे कहा, ‘कार से उतरते ही मुझे एक कमरे में ले जाया गया। मुझे याद है कि कमरा लैपटॉप, घड़ियों और महंगी लग्जरी चीजों से भरा हुआ था। वहां दुनिया भर के ब्रांडेड बैग थे… इतने थे कि कोई एक गिर जाता तो सब गिर जाते। एक सोफा था, एक पोर्टेबल एसी, एक कुर्सी और फ्रिज… एक छोटे से कमरे में सब कुछ था।’ आपको बता दें, कमरे में चाहत को सुकेश मिले जिनका इंट्रोडक्शन शेखर रेड्डी नाम से करवाया गया। सुकेश ने खुद को एक टीवी चैनल के मालिक और जे जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान EVM से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
1674892416 09cb sukeshe1
इसके बाद सुकेश ने चाहत से कहा कि वो उनके फैन हैं और उन्होंने उनका टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ देखा है और वो उनसे मिलना चाहते हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैं डर गई थी और मैंने उससे कहा, तुमने मुझे यहां क्यों बुलाया है? मैं अपने 6 महीने के बच्चे को घर पर छोड़ कर आई हूं। फिर, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, वो घुटने के बल बैठ गया और कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है। मैंने उस पर चिल्लाते हुए कहा, मैं शादीशुदा हूं और मेरे 2 बच्चे हैं। लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही इंसान नहीं हैं और वो मुझसे शादी करके मेरे बच्चों के पिता बनेंगे। मैं डर के मारे वहीं रोने लगी।’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।