कियारा आडवाणी संग शादी की अफवाहों को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया कंफर्म, बताया कब लेंगे सात फेरे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी संग शादी की अफवाहों को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया कंफर्म, बताया कब लेंगे सात फेरे !

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर बी-टाउन में लंबे समय से चर्चा चल रही है।

बॉलीवुड के रूमर्ड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले काफी वक्त से अपनी शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। सिद्धार्थ और कियारा को लेकर कुछ वक्त से खबरें देखने को मिल रही है कि ये कपल जल्द ही शादी की बंधन में बंधने वाला है। मगर दोनों ने अभी तक ना तो अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है और ना ही इन अफवाहों से इंकार किया है। मगर अब सिद्धार्थ ने कियारा संग शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़े ही अतरंगी अदांज में इन खबरों की सच्चाई बताई है।
1671514705 233852084 2586921361609797 3774226579151104267 n
दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। हाल ही में इस फिल्म टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में सिद्धार्थ और रश्मिका फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कियारा संग शादी की अफवाहों की सच्चाई बताई।
1671514492 315352101 5610079035773452 3960764058110398469 n
इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ से सवाल पूछा गया कि अपने बारे में ऐसी एक अफवाह जिसे आप साफ करना चाहते हैं। इस सवाल को सुनकर एक्टर पहले तो मुस्कुराते है और फिर जवाब देते हुए कहते है कि, “यही कि मैं इस साल शादी कर रहा हूं।” सिद्धार्थ का जवाब सुनकर उनकी को-स्टार रश्मिका काफी जोर से हंसने लग जाती हैं। वहीं सिद्धार्थ के जवाब से कियारा और उनके फैंस पहले से ज्यादा कंफ्यूज हो गए हैं।
1671514664 wqd
हालांकि अभी सिद्धार्थ के इस जवाब को सुनने के बाद कुछ फैंस हो गए है और उनका मानना है कि सिद्धार्थ के जवाब से एक बात साफ हो गई है कि वो साल 2022 में शादी नहीं कर रहे है बल्कि वो अगले साल 2023 में कियारा संग सात फेरे लेगें। वैसे भी हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि कियारा और सिद्धार्थ साल 2023 की शुरुआत में ही शादी करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ के अतरंगी जवाब को सुनकर भी लोगों का यही लग रहा है।
1671514504 301983062 1781290325567317 698671683935089581 n
खबरों के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ दोनों चंडीगढ़ में शादी करने वाले है जिसके लिए उनकी फैमली वहां पर एक अच्छा वेन्यू भी देख रही है। जहां कपल ने अपनी शादी के वेन्यू के लिए चंडीगढ़ के फेमस द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स से संपर्क भी किया है। खास बात ये है कि चंडीगढ़ की यह आलीशान प्रॉपर्टी वही लोकेशन है जहां स्टार कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।