शमिता शेट्टी और राकेश बापट वो कपल है जिनकी जोड़ी एक रियलिटी शो ने बनाई है। दोनों बिग बॉस ओटीटी में मिले, दोनों की दोस्ती हुई, लड़ाई हुई लेकिन फिर दोनों में धीरे- धीरे प्यार हो गया। देखते ही देखते राकेश और शमिता रिलेशनशिप में आ गए। फैंस ने भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। सोशल मीडिया पर शारा के फोटोज वीडियोज अक्सर वायरल होते थे, वहीं ये कपल भी एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखता था।
लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इस खबर के सामने आने से शमिता और राकेश के फैन्स काफी परेशान हैं और इस बारे में जानना चाहते हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक शमिता और राकेश अब अलग हो गए हैं। रिपोर्ट का दावा है कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने मिलकर और पूरी रिस्पेक्ट के साथ एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों दोस्त रहेंगे। हाल ही में दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था, जो जल्दी ही रिलीज होगा और एक बार फिर दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को ऑनस्क्रीन देखने को मिलेगी। बता दे शो से बाहर आने के बाद भी इनका रिलेशनशिप जारी रहा और कई बार इन्हे साथ स्पॉट किया गया। वहीं पैपराजी के सामने भी दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते दिखते थे। हालांकि अब इनका ये रिश्ता खत्म हो चुका है।
शमिता जब बिग बॉस का हिस्सा थीं, तब उन्होंने नेशनल टीवी पर खुलासा किया था कि वे इस साल शादी के बंधन में बंधेंगी। लेकिन अब जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे फैंस निराश नज़र आ रहे है। दोनों के रास्ते अलग हो गए और अब वे दोस्त बने रहेंगे, क्योंकि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
बता दे, हाल ही में राकेश- शमिता के ब्रेकअप की खबरें तेजी से वायरल हुई थीं, जिस पर राकेश ने कहा था, ‘हम एक हैप्पी जोन में हैं। वह मेरी डियर फ्रेंड है। दोस्ती इतनी मजबूत होनी चाहिए कि उस पर किसी बात का कोई प्रभाव ना पड़े। वह एक प्योर सोल है। मेरी नजरों में उन लोगों का महत्व है जो ईमानदार होते हैं। बहुत सारी चीजों में हमारी समानता है। एक जैसी सोच वाले लोगों का आपके आस-पास होना इंटरेस्टिंग होता है।’