Shah Rukh Khan ने मारा था Honey Singh को थप्पड़? रैपर का बड़ा खुलासा, कहा- 'मेरे सिर पर चोट...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shah Rukh Khan ने मारा था Honey Singh को थप्पड़? रैपर का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मेरे सिर पर चोट…’

शाहरुख खान और हनी सिंह के बीच विवाद का खुलासा, रैपर ने बताया सच

रैपर Yo Yo Honey Singh का कंट्रोवर्सी से बड़ा ही पुराना नाता है, जब से उन्होंने अपना करियर शुरु किया है तब से लेकर अब तक अक्सर वो कंट्रोवर्सी में घिरे रहते हैं। सोशल मीडिया पर पिछले काफी लंबे वक्त से बादशाह और हनी सिंह के बीच जंग देखने को मिल ही रहा था कि इस बीच अब रैपर ने शाहरुख खान संग थप्पड़ वाले कांड पर भी खुलासा कर दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्या सचमुच में बॉलीवुड के किंग खान यानी Shah Rukh Khan ने यूएसए में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार करने के लिए हनी सिंह को ‘थप्पड़’ मारा था और क्या सच में कथित तौर पर इसकी वजह से उनके सिर पर टांके लगे थे।

Shahrukh khan honey Singh

शाहरुख ने मारा हनी सिंह को थप्पड़?

दरसअल, हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’ नाम की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है, जिसमें हनी सिंह ने अपने जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए है, जिसे शायद ही कोई जानता होगा। इसी डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के थप्पड़ से उनका सिर फटने की रिपोर्ट पर भी चुप्पी तोड़ी और सच बताकर सबको हैरान कर दिया। रैपर हनी सिंह ने शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने ‘लुंगी डांस’ के लिए काम किया था, जिसमें ये दोनों एक साथ परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए थे। इसी के बाद उन्हें एक्टर संग यूएस जाने का ऑफर मिला था।

srk story650013114032542

सिर पर तोड़ दिया मग

हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया था, जबकि वह उस वक्त बुरी तरह थके हुए थे। सिंगर के मुताबिक, यही वह पहला मौका था, जब उन्हें लगा कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ चल रहा है। वह इस बात पर अड़े थे कि वह उस शाम परफॉर्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन पर ऐसा करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। प्रदर्शन से बचने के प्रयास में, उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया, लेकिन जब सिर मुंडवाने के बाद भी बात नहीं बनी तो उन्होंने अपने सिर पर एक मग तोड़ दिया, जिसके वजह से उन्हें चोट लग गई थी।

yothree 1

शाहरुख ने लुटाया प्यार

इसके बाद जिस तरह की बातें शाहरुख और हनी सिंह को लेकर सामने आई थी। उसने फैंस का दिल तोड़ दिया था, लेकिन अब रैपर ने इसकी सच्चाई बता दी है। हनी ने बताया कि शाहरुख को उन्हें मारने वाली खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। ये अफवाहें उन्हें दुख पहुंचाती हैं क्योंकि शाहरुख ने तो उन्हें हमेशा प्यार ही दिखाया है। वैसे तो यह ट्रैक 2013 में रिलीज होने पर जबर्दस्त हिट हुआ और आज भी दर्शकों द्वारा इसे पसंद किया जाता है।

shahrukhkhan.jpg

हनी सिंह के ड्रग्स की लत

मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री-फिल्म में रैपर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के थप्पड़ से उनका सिर फटने की रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी और सच बताकर सबको हैरान कर दिया। इतना ही नहीं एक्टर ने इसमें कई और बड़े खुलासे किए हैं। इसमें हनी सिंह के ड्रग्स की लत से लेकर मानसिक सेहत और कमबैक की कोशिशों पर फोकस किया गया है।

Sexi Buzurg styled by akankshabhakoo glory millionaire famous netflix music hiphopculture

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।