क्या Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan के रिलेशनशिप को मिला परिवार का अप्रूवल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan के रिलेशनशिप को मिला परिवार का अप्रूवल?

एक रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को रिलेशनशिप में

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों प्यार की हवा चल रही है। कई सेलिब्रिटीज के लव अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इन्हीं में से एक हैं सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी। जी हां, लम्बे समय से पलक और इब्राहिम के रिलेशनशिप में होने की गॉसिप्स सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये दोनों यंग स्टार्स फिलहाल इंडस्ट्री के नए लवबर्ड हैं। ऐसे में इस रूमर्ड कपल ने काफी समय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ हैं। 
1690198107 7854 palak tiwari and ibrahim ali khan keep fans guessing with coordinated black outfits at karan mehtas
कभी डिनर डेट तो कभी साथ में पार्टियों में शामिल होते पलक ओर इब्राहिम को देखा जाता है। हाल ही में इन दोनों को मूवी डेट पर जाते देखा गया था। आपको बता दें, जब दोनों मूवी डेट मनाकर बाहर निकले तो इब्राहिम के हाथ में उनकी लेडी लव पलक की जैकेट देखने को मिली थी। वहीं, अब इन दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को रिलेशनशिप में रहने के लिए अपने-अपने पेरेंट्स से मंजूरी मिल गई है। 
1690198126 310997584 876150873545085 2093850627910612309 n
पब्लिकली एक- साथ दिखने के बाद कपल के किसी करीबी सूत्र ने बताया है कि पलक की मां यानी श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी को अपने फैसले खुद लेने की इज़ाज़त दे दी है। आपको बता दें, सूत्र ने अब कहा है कि, “इब्राहिम और पलक को एक-दूसरे को डेट करने के लिए अपने-अपने पेरेंट्स से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। पलक की मां श्वेता तिवारी अब तक उनके लिए एक सख्त मां रही हैं, लेकिन अब पलक इंडिपेंडेंट और मैच्योर हैं, इसलिए उनकी मां ने उन पर अपनी पकड़ ढीली कर दी है और उन्हें अपने जीवन के फैसले लेने की छूट दे दी है।”
1690198141 b2c978b9375bb161aa1401f4feb4c3951690174963512721 original
इतना ही नहीं इब्राहिम को भी अपने माता-पिता यानी अमृता सिंह और सैफ अली खान दोनों से ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैसले लेने की आजादी मिली है। अब इब्राहिम के पेरेंट्स का उनकी पर्सनल लाइफ में कोई इंटरफेयर नहीं है, जब तक कि वो उनसे सलाह नहीं लेते। कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी बहन सारा अली खान भी इससे खुश हैं।
1690198161 dc 23 1690184010
आपको बता दें, इससे पहले मीडिया संग बातचीत में पलक तिवारी ने इब्राहिम के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने रिवील किया था कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर के बाद उन्हें इब्राहिम से कोई मैसेज आया था। पलक ने ये भी कहा था कि वे डेली बेस पर बात नहीं करते और वो सिर्फ इवेंट में एक-दूसरे से मिलते हैं। लेकिन फिर भी पलक तिवारी अक्सर इब्राहिम के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।