बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर पिछले कुछ वक्त से बज बना हुआ था। आदिपुरुष एक दिन पहले यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में साउथ के दिग्गज एक्टर प्रभास प्रभु श्री राम के किरदार में नजर आए हैं। वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म में माता सीता का किरदार दिया गया है। रिलीज के बाद से ही फिल्म पर बॉलीवुड सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष देश भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है, तो वहीं, ज्यादातर लोगों को आदिपुरुष की जमकर बुराई कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है।
कंगना रनौत वैसे तो एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए आदिपुरुष के मेकर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है। दरअसल, कंगना रनौत ने इंस्टग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्होंने प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर आदिपुरुष के मेकर्स पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने रामायण से राम, सीता और हनुमान की तस्वीरों की इंस्टा स्टोरीज पर शेयर की हैं, जिसमें राम का नाम गाने के बोल शामिल हैं। उन्होंने राम का नाम बदनाम ना करो गाना लगाया है, कंगना ने एक दो नहीं 4 स्टोरीज लगाई हैं। बेशक कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन अचानक उनकी इस पोस्ट को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि वो मूवी आदिपुरुष पर तंज कस रही हैं।
ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्ड हैं। प्रभास ने भगवान राम और कृति ने माता सीता का रोल प्ले किया है। वहीं, सैफ अली खान रावण बने दिखे हैं, हालांकि उनके लुक ने लोगों को बिल्कुल इंप्रेस नहीं किया है और ना ही लोगों को फिल्म में हनुमान का किरदार कुछ खास रास आया। एक्टर सनी सिंह फिल्म में लक्ष्मण के किरदार में दिखे।