Manisha Rani को बदनाम करने के लिए Jiya Shankar ने पैपराजी को दिए थे 4 लाख रुपये? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manisha Rani को बदनाम करने के लिए Jiya Shankar ने पैपराजी को दिए थे 4 लाख रुपये?

दरअसल जिया शंकर ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बात कि जिसमें उन्होंने कहा

बिग बॉस ओटीटी 2 का सीजन बेशक खत्म हो गया हो लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं शो खत्म होने के बाद भी इस शो के सभी कंटेस्टेंट सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब शो टेलीकास्ट हुआ था तो इस शो में जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान के लिए अपनी फीलिंग शेयर की थी और उनका ‘#abhiya’ अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता हुआ और ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया।तो वहीं दूसरी और अभिषेक और मनीषा के बांड को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया और इस बांड से उन्हें काफी प्यार मिला।
1692419799 [image] 169636
यहां तक की मनीषा और अभिषेक के भी सोशल मीडिया पर हैशटैग बन गए ‘अभिषा’ काफी सुर्खियों में रहा ये रिश्ता सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करता दिखाई दिया। लेकिन अब शो खत्म होने के बाद जिया शंकर पर ये आरोप लगाया जा रहा है की मनीषा और अभिषेक को बदनाम करने के लिए जिया ने पैपराजी को पैसे दिए हैं इस बात पर जिया शंकर ने चुप्पी तोड़ी है।
1692419808 [image] 987817
दरअसल जिया शंकर ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बात कि जिसमें उन्होंने कहा कि मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए पैपराजी को उन्होंने 4लाख₹ दिए थे इस पर रिएक्शन देते हुए जिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है और कहा- दोस्तों सच में मेरा नाम बदनाम हो रहा है मेरा वह मतलब नहीं था मनीषा के फैंस या अभिशा के फैंस मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि क्या हो रहा है जैसे तुम लोग परफेक्ट हो वैसे किसी और के लिए कोई और परफेक्ट है।
1692419821 3e41ae2eaef7eaf112f92f5fb4e971e61692381081009209 original
जिया शंकर ने आगे कहा- कि आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है कि तुम लोग ऐसे सब डाल रहे हो यार चीज की मैंने पैपराजी को पैसे दिए ताकि मनीषा को बदनाम कर सके 4 लाख नहीं भाई एक करोड़ दिया अच्छा बकवास कर रहे हो ऐसी गलत गलत खबरें तुम लोग फैला रहे हो? ढंग से चीज पहले पता करो। एक करोड़ का तुम लोग 4 लाख कर रहे हो इतनी मेहनत इसी के लिए तो कर रही थी मैं क्या यार मेरी पीआर कुछ काम की नहीं है।
1692419835 [image] 2801039
बता दें, जिया शंकर बिग बॉस के फिनाले से ठीक पहले मिड वीक में बिग बॉस के घर से कनेक्ट हो गई थी उन्होंने शो में छठी पोजीशन हासिल की है तो वहीं मनीषा रानी सेकंड रनरअप रही आखिरी राउंड की वोटिंग अभिषेक मल्हान और एलविश यादव के बीच रही थी जिसमें एलविश यादव विजेता बनकर उभरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।