क्या आर्यन खान ने अनन्या पांडे से मंगवाया था गांजा?, NCB के हाथ लगी चैट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आर्यन खान ने अनन्या पांडे से मंगवाया था गांजा?, NCB के हाथ लगी चैट्स

ड्रग्स केस में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनकी और

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर एनसीबी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कल एक्ट्रेस के घर पर रेड पड़ी जिसके बाद उन्हें एनसीबी के ऑफिस भी बुलाया गया। वही आज इस पूछताछ का दूसरा दिन है और अनन्या अब एनसीबी के ऑफिस एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने पहुंच चुकी है। आपको बता दे खबरे है कि अनन्या पांडे के फोन और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया गया है। 
1634894663 ananya
वही, ड्रग्स केस में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनकी और आर्यन की चैट को आधार बनाया है। गुरुवार को करीब दो घंटे अनन्या से पूछताछ की गई। एनसीबी सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, चैट में आर्यन ने अनन्या से गांजा अरेंज करने के लिए कहा था। जवाब में अनन्या ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह कर देंगी।
1634894885 87197573
मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एनसीबी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आर्यन ने अनन्या से गांजा लाने की बात कही थी इस पर अनन्या ने कहा था कि वह अरेंज कर देंगी। सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने अनन्या को पूछताछ के दौरान उनकी और आर्यन की वो चैट दिखाई जिसमें उन्होंने ड्रग्स के इंतजाम की बात की थी। अनन्या ने लिखा था- ‘मैं इंतजाम कर दूंगी (I will Arrange)।’
1634894746 ananya pandey as d
रिपोर्ट के मुताबिक, जब एनसीबी ने अनन्या से चैट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह आर्यन से मजाक कर रही थीं। जांच एजेंसी सोर्स का दावा है कि अनन्या और आर्यन लगातार ड्रग्स के बारे में चैट करते थे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस एक चैट से एनसीबी ये साबित नहीं कर पाएगी कि आर्यन और अनन्या इसमें शामिल थे।
1634894760 untitled (6)
बता दें कि आर्यन खान 3 अक्टूबर से ही हिरासत में हैं। शहरुख खान की तमाम कोशिशों के बाद भी कोर्ट से आर्यन की जमानत याचिका हर बार खारिज हो जाती है। वहीं एनसीबी का दावा है कि वो आर्यन की व्हाट्सऐप चैट को आधार बनाया गया है। साथ ही एनसीबी का कहना है कि इस मामले में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है। अनन्या के बारे में कहा जा रहा है कि आर्यन उनकी बहन सुहाना और अनन्या के बेस्टफ्रेंड्स हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।