फेमस युट्यूबर, अरमान मलिक के सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फैंस देखने को मिलते हैं। बता दें एक्टर के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, वही यूट्यूब पर एक्टर लोगों को एंटरटेन करते नजर आते है।
तो वही हाल ही में अरमान मालिक के घर किलकारी गुंजी थी जहा कृतिका ने के बेटे को जनम दिया था और बेटे के जन्म से लेकर उसकी हेल्थ तक की अपडेट अरमान देते रहते है। बता दे, अरमान की पहली पत्नी पायल अब दूसरी माँ बन चुकी है। अरमान ने इस गुड न्यूज़ को बीते दिन अपने फैंस के साथ शेयर किया था।
बता दे, अब अरमान चार बच्चों के पिता बन चुके है पिता बने अरमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे वो अपनी पत्नी कृतिका और बेटे के साथ नजर आ रहे है और इस तस्वीर में पायल हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही है। इस खुशखबरी को अरमान ने अपने फैंस के साथ शेयर तो किया था लेकिन उन्होंने बेबी बॉय या बेबी गर्ल? ये नहीं बताया।
वही अरमान मालिक ने अपने चैनल पर एक और व्लॉग शेयर किया है, इस व्लॉग में वो बच्चों का वेलकम करते नजर आ रहे है। साथ ही उनका पूरा परिवार ओटी के बाहर खुशखबरी के आने का इंतजार करता है। वही कृतिका सबको खुशखबरी देती है कि बेटा हो गया। वही इससे पहले उन्होंने फैंस के लिए ये सस्पेंस छोड़ दिया था कि दो आए नए नन्हे मेहमान बेटे है या बेटी?
वही व्लॉग के आखिर में अरमान की बहन ने ये रिवील किया कि पायल को एक बेटा और एक बेटी हुई है। वही अरमान के परिवार वाले यही चाहते थे कि उन्हें एक बेटी हो जाए. अब आखिरकार उनकी ये मुराद भी पूरा हो गई।
बता दे, दूसरी बात माँ बनी पायल की पहली डिलीवरी ivf के जरिये हुई थी। वही दूसरी बार उन्हें डॉक्टर्स ने न सुन्ना पड़ा था। इन सभी कॉम्प्लीकेशन्स के बाद अब पायल हैप्पिली दूसरी बार माँ बनी है।