Armaan Malik की पहली पत्नी ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, कपल ने किया बच्चों का जेंडर रिवील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Armaan Malik की पहली पत्नी ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, कपल ने किया बच्चों का जेंडर रिवील

अरमान मलिक की बहन रिवील करती हैं कि पायल को एक बेटा और बेटी हुई है। अरमान मलिक

फेमस युट्यूबर, अरमान मलिक के सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फैंस देखने को मिलते हैं। बता दें एक्टर के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, वही यूट्यूब पर एक्टर लोगों को एंटरटेन करते नजर आते है। 
1682577883 342891318 1474061783128120 3274994372668393457 n
तो वही हाल ही में अरमान मालिक के घर किलकारी गुंजी थी जहा कृतिका ने के बेटे को जनम दिया था और बेटे के जन्म से लेकर उसकी हेल्थ तक की अपडेट अरमान देते रहते है। बता दे, अरमान की पहली पत्नी पायल अब दूसरी माँ बन चुकी है। अरमान ने इस गुड न्यूज़ को बीते दिन अपने फैंस के साथ शेयर किया था। 
1682577899 341572505 761628792076389 4516249881834572876 n
बता दे, अब अरमान चार बच्चों  के पिता बन चुके है पिता बने अरमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे वो अपनी पत्नी कृतिका और बेटे के साथ नजर आ रहे है और इस तस्वीर में पायल हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही है। इस खुशखबरी को अरमान ने अपने फैंस के साथ शेयर तो किया था लेकिन उन्होंने बेबी बॉय या बेबी गर्ल? ये नहीं बताया।

वही अरमान मालिक ने अपने चैनल पर एक और व्लॉग शेयर किया है, इस व्लॉग में वो बच्चों का वेलकम करते नजर आ रहे है। साथ ही उनका पूरा परिवार ओटी के बाहर खुशखबरी के आने का इंतजार करता है। वही कृतिका सबको खुशखबरी देती है कि बेटा हो गया। वही इससे पहले उन्होंने फैंस के लिए ये सस्पेंस छोड़ दिया था कि दो आए नए नन्हे मेहमान बेटे है या बेटी? 
1682578025 343159663 193473883558860 5625357608576799439 n
वही व्लॉग के आखिर में अरमान की बहन ने ये रिवील किया कि पायल को एक बेटा और एक बेटी हुई है। वही अरमान के परिवार वाले यही चाहते थे कि उन्हें एक बेटी हो जाए. अब आखिरकार उनकी ये मुराद भी पूरा हो गई।
1682578073 342230482 740210211223257 8192901181194066148 n
बता दे, दूसरी बात माँ बनी पायल की पहली डिलीवरी ivf के जरिये हुई थी। वही दूसरी बार उन्हें डॉक्टर्स ने न सुन्ना पड़ा था। इन सभी कॉम्प्लीकेशन्स के बाद अब पायल हैप्पिली दूसरी बार माँ बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।